Salman Khan के बहनोई ने मालदीव में मनाई शादी की सालगिरह, सामने आई आयुष-अर्पिता की ये रोमांटिक तस्वीर
Aayush-Arpita Pics: सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा इन दिनों मालदीव में मौजूद है. इस दौरान आयुष और अर्पिता अपनी 8वीं शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
![Salman Khan के बहनोई ने मालदीव में मनाई शादी की सालगिरह, सामने आई आयुष-अर्पिता की ये रोमांटिक तस्वीर Aayush Sharma arpita khan celebrates their 8th Wedding Anniversary in maldives Salman Khan के बहनोई ने मालदीव में मनाई शादी की सालगिरह, सामने आई आयुष-अर्पिता की ये रोमांटिक तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/ec4ff53270eac17ad2d0a3890da389df1668755278608453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aayush Sharma Wedding Anniversary: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान अपने पति और एक्टर आयुष शर्मा के साथ मालदीव वेकेशन पर मौजूद हैं. इस दौरान आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और अर्पिता खान (Arpita Khan) ने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह को भी मनाया है. 18 नवंबर 2014 को आयुष ने सलमान खान की बहन का थामा था. तब से लेकर अब तक आयुष शर्मा और अर्पिता खान खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. इस बीच वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर आयुष और अर्पिता की एक रोमांटिक तस्वीर सामने आई है.
आयुष शर्मा और अर्पिता खान पूरे किए शादी के 8 साल
शादी की 8वीं सालगिरह के मौके पर एक्टर आयुष शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. आयुष शर्मा की इन फोटो में आप देख सकते हैं कि वह अपनी वाइफ और दो बच्चों के साथ मालदीव के बीच पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इन पोस्ट में आयुष और अर्पिता की एक रोमांटिक तस्वीर भी शामिल है. आयुष शर्मा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि- 'अगर आप 8 साल पहले मेरी लाइफ में नहीं आते तो 8 साल बाद ये दोनों कार्टून (बच्चे) मेरी लाइफ में कैसे आते. हमें जन्मदिन मुबारक हो यानी शादी की 8 साल की ढे़र सारी बधाई मेरी जान और मेरे प्यार, लव यू.' इस तरह से आयुष शर्मा ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी अर्पिता पर जमकर प्यार लुटाया है.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगे आयुष शर्मा
फिल्म 'अंतिम' की सफलता के बाद आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के हाथ काफी फिल्में लगी है. आने वाले समय में आयुष शर्मा कई एक्शन थ्रिलर में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. हालांकि आयुष की इन अपकमिंग फिल्म के टाइटल अभी रिवील नहीं हुए लेकिन एस3 (AS3) और एस4 (AS4) के नाम से आयुष शर्मा की दो फिल्मों की अनाउंसमेंट हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)