Aayush Sharma Birthday: बहनोई के बर्थडे में सलमान खान ने लगाए चार चांद, आयुष शर्मा ने 'भाईजान' को केक खिलाकर मनाया जश्न
Happy Birthday Aayush Sharma: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा 26 अक्टूबर को 32वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान ने अपने बहनोई के जन्मदिन पर चार चांद लगाए हैं.
![Aayush Sharma Birthday: बहनोई के बर्थडे में सलमान खान ने लगाए चार चांद, आयुष शर्मा ने 'भाईजान' को केक खिलाकर मनाया जश्न Aayush Sharma celebrates his birthday with salman khan and family watch video Aayush Sharma Birthday: बहनोई के बर्थडे में सलमान खान ने लगाए चार चांद, आयुष शर्मा ने 'भाईजान' को केक खिलाकर मनाया जश्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/2aa389727bb43234a96abc5095719ade1666755270675453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan In Aayush Sharma Birthday Bash: हिंदी सिनेमा के उभरते हुए कलाकार आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने 26 अक्टूबर यानी आज अपने जीवन 32 साल पूरे कर लिए हैं. आयुष शर्मा ने अपने बर्थडे के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी को रखा है. इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सहित तमाम सितारे मौजूद रहे. आयुष के जन्मदिन पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ही अंदाज में चार चांद लगाए हैं. वहीं आयुष ने भी भाईजान को केक खिलाकर बर्थडे का जश्न मनाया है. इस खास मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है.
सलमान खान ने आयुष के बर्थडे पर जमाया रंग
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अब फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गए हैं. ऐसे में आयुष शर्मा के बर्थडे पर चर्चा न हो तो ऐसा हो नहीं सकता है. इस बीच मानव मंगलानी ने आयुष शर्मा के जन्मदिन का एक खास वीडियो ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो में आयुष केक कटिंग करके बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में आप सुन सकते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम के सुपरहिट सॉन्ग अपने 'भाई का बर्थडे है' को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद आयुष शर्मा सलमान खान को सबसे पहले केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि सलमान खान ही वही शख्स हैं जिन्होंने आयुष शर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर पेश किया है.
View this post on Instagram
बर्थडे पर होगा आयुष शर्मा की अगली फिल्म का टीजर रिलीज
अपने छोटे से फिल्मी करियर में आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है. फिल्म लवरात्रि से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष ने सलमान खान के साथ अंतिम में कमाल का काम किया है. फिल्म अंतिम ने आयुष शर्मा के करियर को नई उड़ान दी है. ऐसे में आयुष शर्मा के 32वें जन्मदिन पर उनकी चौथी फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)