सलमान खान की बहन अर्पिता को तलाक देने वाले थे आयुष शर्मा? रुस्लान एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं हैरान था...'
Aayush Sharma: रुस्लान एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्पिता संग अपने तलाक के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने कहा वे ये सवाल सुनकर हैरान रह गए थे.
![सलमान खान की बहन अर्पिता को तलाक देने वाले थे आयुष शर्मा? रुस्लान एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं हैरान था...' Aayush Sharma Ruslaan Actor break silence on Divorce Rumors with Salman Khan Sister Arpita Khan सलमान खान की बहन अर्पिता को तलाक देने वाले थे आयुष शर्मा? रुस्लान एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं हैरान था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/f9cd6fdd5cfe70351047ed8cb4479ec01715323402732209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aayush Sharma On Divorce Rumors With Arpita: : सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की हाल ही में फिल्म ‘रुस्लान’ रिलीज हुई थी. इस एक्शन पैक्ड फिल्म में आयुष शर्मा नए अवतार में नजर आए थे हालांकि ‘रुस्लान’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इन सबके बीच आय़ुष ने पहली बार अपनी पत्नी अर्पिता खान संग तलाक के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.
अर्पिता को तलाक देने के रूमर्स पर आयुष ने तोड़ी चुप्पी
आयुष शर्मा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता संग अपनी शादी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. शर्मा ने उस वाकये के बारे खुलासा किया जब उनसे उनकी पत्नी को तलाक देने के बारे में सवाल किया गया था. दरअसल कई बार,आयुष शर्मा और अर्पिता के तलाक के रूमर्स उड़े थे. इसे लेकर अब, आयुष ने न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्य में कहा, "किसी को भी मेरी लाइफ में इतनी दिलचस्पी नहीं है कि मेरे बारे में अफवाहें फैलाए. लेकिन मुझे एक बहुत छोटी सी घटना याद आती है. मैं अपने बेटे को डोसा के लिए बाहर ले गया और जब हम बाहर आ रहे थे, तो पैपराज़ी ने मुझे पकड़ लिया और मुझसे पूछा कि क्या अर्पिता और मैं तलाक के लिए अर्जी दे रहे हैं.”
आयुष ने कहा, “मैं तो बहुत हैरान था! मैं अपने बेटे को ब्रेकफास्ट के लिए बाहर ले गया और मुझे हमारे तलाक के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा. जब मैं घर वापस आया तो मैंने अर्पिता से पूछा कि क्या वह मुझे तलाक देने वाली है. और हम इस पर खूब हंसे.”
View this post on Instagram
अर्पिता हैं आयुष की सपोर्टिंग पिलर
आयुष के मुताबिक, अर्पिता उनके प्रोफेशनल उतार-चढ़ाव के दौरान उनकी सपोर्टिंग पिलर रही हैं और साथ ही उनके काम की आलोचक भी रही हैं. वे कहते हैं, “अर्पिता बहुत हार्श आलोचक हैं. लेकिन वह हार्श से ज्यादा ईमानदार हैं. वह ऐसी शख्स हैं जो फिल्मों को बहुत ही ऑब्जेक्टिवली देखती हैं. मैं जिस तरह की फिल्में बनाता हूं, उसकी तुलना में उनकी सेंसिबिलिटी बहुत अलग है. वह जानती है कि मुझे मास फिल्में बनाना पसंद है लेकिन वह सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्में पसंद करती हैं.''
अच्छे कंटेंट की सराहना करती हैं अर्पिता
'लव'यात्री एक्टर ने ये भी कहा, “वह अच्छे कंटेंट की सराहना करती हैं. उन्हें छोटी और इमोशनल करने वाली फिल्में पसंद हैं. सिनेमा के प्रति उनका नजरिया बिल्कुल अलग है, जो कुछ हद तक हमारे लिए एक जमीनी एक्सरसाइज है. वह बहुत आलोचनात्मक व्यक्ति हैं, मेरी फिल्में देखते समय वह कॉन्टिन्यूटी में आ जाती हैं.अगर कॉन्टिन्यूटी में कोई झटका है, तो उन्हें प्रॉब्लम होगी,.
View this post on Instagram
2014 में की थी आयुष और अर्पिता ने शादी
बता दें कि आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा की पहली मुलाकात 2011 में एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. उस दौरान आयुष ने ही सवाल पूछा था, लेकिन अर्पिता ने एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करने में वक्त लिया. नवंबर 2014 में ये लवबर्ड्स शादी के बंधन में बंध गए थे. अब कपल एक बेटे आहिल और एक बेटी आयत के पैरेंट्स हैं. लवबर्ड्स इस साल अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)