Raksha Bandhan 2018: पहली बार तैमूर को राखी बांधने पहुंचीं सारा अली खान, फिर शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
उन्होंने कहा, "मेरा पालन-पोषण एक राजनीतिक घराने में हुआ है, फिर भी राजनीति मुझे कभी उत्साहित नहीं करती. मैं यह भी समझता हूं कि एक राजनेता की जिम्मेदारियां क्या हैं, मैं दिल्ली में पढ़ रहा था, मेरे पिता हिमाचल में थे, हम बमुश्किल ही मिल पाते थे."
आयुष ने कहा, "मुझे पता है कि राजनीति में होने के लिए आपको लोगों की सेवा करना आना चाहिए, मैं यह सब कर पाऊंगा, इस उम्र में तो बिल्कुल नहीं लगता. हां, यह जरूर है कि मैं राजनीतिक परिवेश में बड़ा हुआ हूं और खाने की मेज पर राजनीतिक चर्चा होती रहती थी."
Raksha Bandhan 2018: सुहाना खान ने छोटे भाई अबराम को बांधी राखी, देखें तस्वीर
राजनीतिक जगत के लिए अपनी योजना पर उन्होंने कहा, "मैं राजनीतिक रूप से जागरूक हूं. मुझे पता है कि देश में क्या हो रहा है, लेकिन मैं अभी इसमें उतरने के लिए तैयार नहीं हूं .. यह जनता की सेवा करने की बात नहीं है और यह तब तक नहीं हो सकती जब आप पूरे दिल से नहीं कर रहे हो."