Eid 2023: आयुष शर्मा ने फैंस को दी ईद की बधाई, सलमान खान की फैमिली संग शेयर की ये फोटो
Aayush Sharma Latest Pics: सुपरस्टार सलमान खान के बेहनोई आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर फैंस दो ईद की बधाई दी है. साथ ही आयुष ने सलमान खान की फैमिली संग लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है.
![Eid 2023: आयुष शर्मा ने फैंस को दी ईद की बधाई, सलमान खान की फैमिली संग शेयर की ये फोटो Aayush Sharma shares salman khan family photo on eid occasion see here Eid 2023: आयुष शर्मा ने फैंस को दी ईद की बधाई, सलमान खान की फैमिली संग शेयर की ये फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/c12b87ad1866af6b380feedbf108100d1682168180416453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aayush Sharma On Eid 2023: ईद का फेस्टिवल पर पूरे देश में धूमधाम के साथ आज सेलिब्रेट किया जा रहा है. हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स भी फैंस को ईद (Eid 2023) की मुबारकबाद दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बेहनोई और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने भी सभी को ईद की बधाईयां दी हैं. इस खास मौके पर आयुष ने सलमान खान की पूरी फैमिली संग लेटेस्ट तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आयुष ने दी फैंस को ईद की बधाई
शनिवार को ईद के मौके पर आयुष शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है. आयुष शर्मा की इस फोटो में आपको सलमान खान की पूरी फैमिली नजर आएगी. जिसमें सलमान खान के साथ-साथ उनके पिता सलीम खान, मां सुशीला चरक, सौतेली मां हेलेन, भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहन अर्पिता खान, अल्विरा खान, बेहनोई अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा के अलावा बच्चे भी नजर आएंगे.
इस फोटो के कैप्शन में आयुष शर्मा ने ईद मुबारक लिखा है. सोशल मीडिया पर आयुष शर्मा की ओर से शेयर की गई सलमान खान की फैमिली की ये फोटो काफी पसंद की जा रही है. जिसके चलते ये लेटेस्ट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखेंगे आयुष शर्मा
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'अंतिम' (Antim) में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अगली फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. हाल ही में आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' का टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आपको आयुष गिटार और गन के साथ शोर मचाते हुए दिखेंगे. बता दें कि फिल्म 'रुसलान' (Ruslaan) के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. इससे पहले फिल्म फिल्म रुसलान से आयुष के दमदार लुक की काफी चर्चा हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: ओपनिंग डे पर 'पठान' से पिछड़ी सलमान खान की फिल्म, जानें कितना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)