अर्पिता के बढ़े वजन और रंग पर बोले आयुष शर्मा, सलमान के बहनोई का जवाब दिल जीत लेगा
Aayush Sharma On Trolling Arpita: आयुष शर्मा ने पत्नी अर्पिता को उनके रंग और वजन को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी का रंग सांवला है तो इसमें क्या गलत है.
![अर्पिता के बढ़े वजन और रंग पर बोले आयुष शर्मा, सलमान के बहनोई का जवाब दिल जीत लेगा aayush sharma slammed trollers trolling wife arpita for her dark complexion and weight before ruslaan release अर्पिता के बढ़े वजन और रंग पर बोले आयुष शर्मा, सलमान के बहनोई का जवाब दिल जीत लेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/c87cfec1e06a5f8d2f5df6ac9c1d8e381713789463204646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aayush Sharma On Trolling Arpita: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुस्लान' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच आयुष ने अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है. बता दें कि आयुष शर्मा ने सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी की है. अर्पिता खान को अक्सर अपना रंग-रूप और वजन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
आयुष शर्मा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पत्नी अर्पिता को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'उनके खुद के शब्द हैं, मुझे बोलती हैं कि मुझे बचपन से लोग काली काली करते आ रहे हैं. मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता, बोलते रहो जो बोलना है. उनका जो एटीट्यूड है वो तारीफ के काबिल है.'
'एक स्किन कलर के पीछे...'
आयुष शर्मा ने आगे कहा- 'कई लोग उनके रंग के बारे में राय देते हैं और वो मुझे बहुत हंसी का टॉपिक लगता है. हिंदुस्तान की जो ज्यादा तर जनता है, उनका रंग क्या है? सब गोरे हैं? मैं हिमाचल से हूं इसलिए मेरा रंग गोरा है और अगर आप डार्क या सांवले रंग के हैं तो उसमें गलत क्या है? किस बात के लिए एक स्किन कलर के पीछे लोग हाथ धो के पड़ जाते हैं? क्यों?'
इसको जिम क्यों नहीं लेके जाते?
आयुष ने फिर कहा- 'सोचने की बात है कि हम लोग अमेरिका में बोलते हैं कि ब्लैक लाइव्स मैटर और यहां पे खुद के लोगों के ही रंग का मजाक उड़ा रहे हैं. उनका जो रंग है वो उनका रंग है. आपको नहीं देखना आप मत देखिए. किसने आपको रोका है? किसने आपको बोला है जबरदस्ती देखने के लिए? ये भी आता है मुझे कि तुम जिम जाते हो इसको जिम क्यों नहीं लेके जाते? अरे उनका मन.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)