मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर है. ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए ये हैरान करने वाली खबर शेयर की है. हालांकि शुक्र कि बात यह है कि उन्हें अपने कैंसर की जानकारी वक्त रहते मिल गई. ताहिरा के मुताबिक उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज ज़ीरो में ही इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चल गया.


उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,  “कार्दीशियंस से कॉम्पिटीशन करने का जो एक मौका था वो अब बर्बाद हो गया. एक हफ्ते पहले मैंने अपने ‘बैज ऑफ ऑनर’ के बारे में ज़िक्र किया था, जिसे मैं रिसीव करने के लिए जाने वाली थी. और मैंने कर लिया है.”


उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पता चला था कि हाइ ग्रेड घातक कोशिकाओं के साथ मेरे दाएं ब्रेस्ट में DCIS (ductal carcinoma in situ) पाया गया है. जो कि ज़ीरो स्टेज का कैंसर या कैंसर से पहले का स्टेज कहलाता है, जिसमें कैंसर के सेल्स एक क्षेत्र में बढ़ते चले जाते हैं. जिसका नतीजा ये है कि मैं एंजिलीना जॉली की हाफ इंडियन वर्ज़न बन गई हूं, (क्योंकि इसमें एक ब्रेस्ट ही शामिल है).” 35 साल की ताहिरा ने अपनी पोस्ट में महिलाओं से इस गंभीर बीमारी से जागरुक रहने की भी अपील की है.





पत्नी के इस पोस्ट पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, “मेरी वॉरियर प्रिंसेस.” फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट के ज़रिए अपना प्यार बरसाया है.



आपको बता दें कि इस वक्त बॉलीवुड के दो बड़े सितारे इरफान खान और सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी घातक और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. जहां इरफान अपनी बामारी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं वहीं सोनाली अमेरिका के अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं. दोनों ही सितारे वक्त वक्त पर अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं.