इमरान जाहिद स्टारर फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक छोटे शहर के लड़के को IAS ऑफिसर बनने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है. इसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं और इसे देखते हुए मेकर्स ने पार्ट 2 बनाने का ऐलान कर दिया है.


फिल्म के प्रोड्यूसर विनय भारद्वाज ने पार्ट 2 बनाने की खबर को एबीपी न्यूज़ से कंफर्म किया. विनय ने कहा, ‘’अभय का कैरेक्टर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. ऑडियंस का रिएक्शन यही है कि फिल्म जल्दी खत्म हो गई. उन्हें आगे की कहानी भी देखने में दिलचस्पी है. हम लोग पार्ट में अभय की IAS बनने के बाद की जर्नी दिखाएंगे.’’


इस फिल्म में इमरान जाहिद मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा महेश भट्ट और पंजाबी एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी भी हैं. विनय बताते हैं कि उन्हें महेश भट्ट ने कहा था कि फिल्म में किसी बड़े स्टार को लेने से बेहतर है कि बढ़िया कहानी पर काम करो. वो कहते हैं, ‘’जब हमने फिल्म शुरु की तब महेश भट्ट ने बताया था कि बिग एक्टर से ज्यादा कहानी में इन्वेस्ट में कीजिए. कोविड की वजह से ये फिल्म बनाने में देर हुई. हम लोगों ने ऐसी कहानी पर काम किया जिससे आम लोग कनेक्ट कर सके. कहानी कभी पुरानी नहीं होती. आज हमारी फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.’’






 


अब दिल्ली दूर नहीं पार्ट 2 को लेकर क्या प्लानिंग है और क्या स्टार कास्ट बदलेगी. इस पर विनय ने बताया, ‘’हम पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इसमें इमरान जाहिद ही लीड एक्टर हैं. उनके अलावा अभी पीयूष मिश्रा और मनोज बाजपेयी जैसे कई दिग्गज एक्टर्स को कास्ट करने की प्लानिंग चल रही है.’’


आपको बता दें कि अब दिल्ली दूर नहीं फिल्म की कहानी दिनेश गौतम ने लिखी है. इस फिल्म के को राइटर मोनाजिर आलम हैं. कमल चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई और इसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉंस मिल रहा है.