Abdu Rozik Planning: अब मुंबई में ही रहेंगे अब्दू रोजिक? सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया अपने नए बिजनेस का ऐलान
Abdu Rozik Planning: एयरपोर्ट के बाहर अब्दू रोजिक का अलग ही स्वैग नजर आया. इस दौरान वह फंकी लुक में थे. उन्होंने ब्लैक हुडी और जेब्रा स्ट्रिप प्रिंट वाली पैंट पहन रखी थी.
![Abdu Rozik Planning: अब मुंबई में ही रहेंगे अब्दू रोजिक? सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया अपने नए बिजनेस का ऐलान Abdu Rozik will open restaurant in Mumbai back to tajakistan have many projects salman khan Abdu Rozik Planning: अब मुंबई में ही रहेंगे अब्दू रोजिक? सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया अपने नए बिजनेस का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/9ec1fe18d3b11b26aedcd8816e1d492c1677328282052656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद भी उसके कंटेस्टेंट की चर्चाएं जारी हैं. इन सबमें भी अब्दू रोजिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. कभी वह सलमान से मुलाकात करते नजर आते हैं तो कभी शाहरुख खान से मिलने उनके बंगले पर पहुंच जाते हैं. अब अब्दू रोजिक ने अपने नए बिजनेस का प्लान शेयर किया, जिससे उनके मुंबई में ही बसने की अटकलें तेज हो गई हैं.
यह है पूरा मामला
‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक शुक्रवार (24 फरवरी) शाम अपने मुल्क तजाकिस्तान रवाना हो गए. उससे पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए. साथ ही, एक बड़ा खुलासा भी किया. दरअसल, अब्द रोजिक ने बताया कि वह जल्द ही मुंबई में रेस्तरां खोलने वाले हैं, जहां आने के लिए उन्होंने पैपराजी को न्योता भी दिया.
ऐसा था अब्दू का लुक
एयरपोर्ट के बाहर अब्दू रोजिक का अलग ही स्वैग नजर आया. इस दौरान वह फंकी लुक में थे. उन्होंने ब्लैक हुडी और जेब्रा स्ट्रिप प्रिंट वाली पैंट पहन रखी थी. इस लुक को उन्होंने ब्लैक शू और येलो चश्मे से कंप्लीट किया था. अब्दू ने पैपराजी को बताया कि वह कुछ दिन के लिए तजाकिस्तान जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने जल्द ही भारत लौटने की बात भी कही.
ऐसी है अब्दू रोजिक की प्लानिंग
अब्दू ने पैपराजी से कहा कि वह छह मार्च को मुंबई लौटूंगा. मैं इसी शहर में एक रेस्तरां खोलूंगा, जिसमें बर्गर सप्लाई किए जाएंगे. उन्होंने पैपराजी को रेस्तरां में आकर बर्गर खाने के लिए इनवाइट भी किया.
क्या मुंबई में ही बसेंगे अब्दू?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दू रोजिक जल्द ही मुंबई में सेटल हो सकते हैं. दरअसल, भारत में उनके पास काफी प्रोजेक्ट हैं और यहां उनकी शोहरत लगातार बढ़ रही है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब्दू ज्यादातर मुंबई में ही रहेंगे, लेकिन निजी काम के चलते तजाकिस्तान आते-जाते रहेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)