सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने कई कलाकारों को मुखरता के साथ अपनी बात कहने का मौका दिया है. अभय देओल ने बॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके भ्रष्ट आचरण पर एक फिल्म बनाई जा सकती है.


अभय देओल ने कहा है कि उनकी फिल्म शंघाई आज के वर्तमान परिदृश्य पर सटीक बैठती है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "2012 में रिलीज हुई शंघाई राजनीति में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार का सटीक चित्रण पेश करती है. इसको देखकर कोई बॉलीवुड के भ्रष्ट आचरण पर फिल्म बना सकता है."





उन्होंने बॉलीवुड में पनप रहे नेपोटिज्म पर करारा प्रहार करते हुए इसके विरोध में आवाज उठानेवालों की सराहना की है. हालांकि उन्हें इस बात का विश्वास नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद पैदा हुआ गुस्सा स्वतंत्र हिंदी फिल्म और म्यूजिक उद्योग को बढ़ावा देगा.


शंघाई फिल्म के प्रोड्यूसर के लिए संदेश जारी कर उन्होंने कहा, "हमें एक और इस तरह की फिल्म बनानी है. वसीम खान का इंस्टाग्राम हैंडल क्या है?" दिबाकर बनर्जी निर्देशित सियासी थ्रीलर मूवी शंघाई में इमरान हाशमी, केकला और प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी अभिनय किया था.


अभय देओल ने हाल ही में अवार्ड फंक्शन में लॉबी कल्चर के खिलाफ आवाज उठाकर जोरदार सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि झूठी कहानियों को प्लांट किया जाता है. कैरियर खत्म करने के लिए नकारात्मक छवि गढ़ी जाती है.


सुशांत सिंह खुदकुशी केस में पुलिस ने एक्टर के चार्टर्ड अकाउटेंट का बयान किया दर्ज


Covid-19 को मात देकर अस्पताल से घर लौटी दीपिका सिंह की मम्मी, दादी के ठीक होने का अभी भी इंतजार