19 साल में 13 फ्लॉप फिल्में देकर भी 400 करोड़ का मालिक है देओल फैमिली का ये स्टारकिड, एक्टिंग नहीं इस तरह बढ़ा रहा बैंक बैलेंस
Deol Family Starkid Networth: आज हम देओल फैमिली के जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं, उसने 19 साल में 13 फ्लॉप फिल्में दी हैं. फिर भी उनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है. वे हर महीने करोड़ों कमाते हैं.
![19 साल में 13 फ्लॉप फिल्में देकर भी 400 करोड़ का मालिक है देओल फैमिली का ये स्टारकिड, एक्टिंग नहीं इस तरह बढ़ा रहा बैंक बैलेंस abhay deol networth actor hold 400 crore property after giving 13 flops in 19 years acting career know how 19 साल में 13 फ्लॉप फिल्में देकर भी 400 करोड़ का मालिक है देओल फैमिली का ये स्टारकिड, एक्टिंग नहीं इस तरह बढ़ा रहा बैंक बैलेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/e251e586e2b9ec8d1f1b6788667e29b41711963332619646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deol Family Starkid Networth: देओल खानदान का शुमार बी-टाउन की मोस्ट फैमिलीज में किया जाता है. धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल और बॉबी देओल तक और हेमा मालिनी से लेकर ईशा देओल तक सभी फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. यहां तक कि धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर थे.
धर्मेंद्र और अजीत देओल के बाद उनके बच्चों ने भी इस प्रोफेशन में अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि इसमें कुछ स्टारकिड तो कामयाब हुए लेकिन कुछ बुरी तरह फ्लॉप भी साबित हुए.
19 साल में नहीं दी एक भी सोलो हिट
आज हम देओल फैमिली के जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं, उसने 19 साल के फिल्मी करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दी. लेकिन इन सबके बावजूद इसके पास पैसे और प्रॉपर्टी की कमी नहीं है. ये स्टारकिड सनी देओल या बॉबी देओल नहीं हैं, क्योंकि इन दोनों भाईयों ने तो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट दिए हैं.
करियर में दी 13 फ्लॉप फिल्में
इस एक्टर ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड डेब्यू कियी था. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्टर अजीत देओल के बेटे और धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल हैं. अभय देओल का फिल्मी करियर उनके चचेरे भाईयों सनी देओल और बॉबी देओल जैसा सक्सेसफुल नहीं रहा. उन्हें बॉलीवुड में 19 साल हो गए हैं और इतने अरसे में उन्होंने 13 फ्लॉप फिल्में दी हैं.
400 करोड़ की है नेटवर्थ (Abhay Deol Networth)
फ्लॉप फिल्मी करियर के बावजूद अभय देओल के पास पैसे की कमी नहीं है. डीएनए ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा है कि अभय देओल की नेटवर्थ 400 करोड़ रुपए है. यानी एक्टर के पास घर, गाड़ी और शानदार बैंक बैलेंस है. लेकिन सवाल ये है कि जब अभय देओल की फिल्में कमाल नहीं दिखा पा रही हैं तो उनके पास इतनी जायदाद कैसे हैं?
कहां से आता है पैसा?
अभय देओल अपनी फिल्मों के लिए तीन करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज करते हैं. एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 25 लाख रुपए लेते हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी लाखों रुपए चार्ज करते हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है और वे द फैटी काउ नाम की रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे अभय देओल (Abhay Deol Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभय देओल अपनी अगली फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आएंगे. मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शंस के तहत बन रही इस पहली फिल्म को फराज आरिफ डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं शबाना आजमी और जीनत अमान भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)