फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देने वाले सेलेब्स पर अभय देओल ने साधा निशाना, पूछा- कब बंद करेंगे इसका समर्थन करना?
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने इंडस्ट्री के उन तमाम स्टार्स पर निशाना साधा है, जो फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि रंगभेद के खिलाफ हर कोई बोल रहा है, लेकिन वह पूछतें कि आप फेयरनेस क्रीम का समर्थन देना कब बंद करेंगे.
इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बाद सबसे बड़ा मुद्दा रंगभेद का बना हुआ है. अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने रिएक्शन दिए और इसकी निंदा की. प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, करीन कपूर खान सहित कई सेलेब्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर हैशटैग के जरिए अश्वेतों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. लेकिन लीग से हटकर फिल्में करने वाले अभय देओल ने इन सेलेब्स पर कटाक्ष किया है.
अभय देओल इन स्टार्स को कहा था कि इस आंदोलन को सपोर्ट करने से पहले अपने देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. लेकिन इस बीच अभय देओल ने दूसरी बॉलीवुड सेलेब्स को निशाने पर लिया है. इस बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स द्वारा फेयरनेस क्रीन और प्रोडक्ट को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों को शूट करने पर सवाल उठाए हैं.
एक पोस्ट के जरिए उन्होंने सेलेब्स से पूछा, 'क्या वे फेयरनेस क्रीम्स को बढ़ावा या समर्थन देना बंद करेंगे?' इतना ही उन्होंने इस लंब पोस्ट के जरिए भारत में फेयरनेस क्रीम्स की खरीद और बिक्री का आंकड़ा दिया है और इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
यहां देखिए अभय देओल का इंस्टाग्राम पोस्ट-
अभय देओल ने इस पोस्ट में लिखा, 'भारत में फेयरनेस क्रीम्स की उत्पत्ति कुछ सालों में हुई है, पहले फेयरनेस क्रीम्स और अब स्किन ब्राइटनिंग या स्किन वाइटनिंग जैसे क्रीम्स. अब तो बहुत से ब्रांड्स फेयरनेस क्रीम्स जैसे नाम से जुड़ना नहीं चाहते, तो क्या अब हम एचडी ग्लो, व्हाइट ब्यूटी, व्हाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस जैसे ब्रांड्स बेचेंगे. इतने सालों में इन कंपनियों ने पुरुषों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है, जो अब फेयर एंड हैंडसम बनना चाहते हैं.'
इरफान खान को थी बारिश की अजीब समझ, बेटे बाबिल ने शेयर की रेगिस्तान और पिता से जुड़ी ये बात