Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh-AR Rahman: अभिजीत भट्टाचार्य ने पहले शाहरुख खान को लेकर दावा किया था कि उन्हें पहले दो स्टार्स ने हकला कहा था. अब एक बार फिर अभिजीत सुपरस्टार पर तंज करते दिखाई दिए हैं. सिंगर ने कहा है कि शाहरुख अपने गाने खुद ही गा सकते हैं क्योंकि हिट का सारा क्रेडिट सिंगर को नहीं, बल्कि एक्टर को मिलता है. इसके अलावा अभिजीत एआर रहमान पर भी भड़कते नजर आए हैं.
बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए गाना गाकर उनके साथ पैचअप करने के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'इन मतभेदों का उभरना जरूरी था. अगर वे नहीं होते तो लुंगी डांस का अस्तित्व कैसे होता?'
'गा भी खुद लेंगे क्योंकि बोलते ही हैं...'
अभिजीत ने आगे कहा- 'अगर वे म्यूजिक प्रोड्यूस कर सकते हैं, तो खुद कर लेंगे उसमें क्या है, गा भी खुद लेंगे क्योंकि बोलते ही हैं शाहरुख खान का गाना है तो गा भी लेंगे. हम नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन इन तुच्छ ट्रोलों की वजह से हालात और खराब हो रहे हैं जो ऐसे मामले में दखल देने पर जोर देते हैं. इस सवाल पर कि शाहरुख के लिए गाने गाकर मिली सक्सेस को उन्होंने कैसे हैंडल किया, अभिजीत ने कहा कि वे अपना आपा खो बैठे थे.'
'येस बॉस' की सक्सेस के बाद 'बौखला' गए थे सिंगर
सिंगर ने कहा- 'हां. उस वक्त मैं अपना दिमाग खो बैठा. येस बॉस के बाद मेरा दिमाग खराब हो गया. मैं बहुत सिलेक्टिव हो गया. मैं सिर्फ हाई क्वालिटी वाले गाने ही कर रहा था. कुछ परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए मैं अक्सर झूठ बोलता हूं. मैं उन्हें बताऊंगा कि मैं अपने रास्ते पर हूं लेकिन कभी नहीं आऊंगा. शायद मैंने गलत फैसला लिया, लेकिन मैं शाहरुख की आवाज बनने के लिए बहुत वफादार था.'
एआर रहमान पर भड़के अभिजीत
अभिजीत ने इसी इंटरव्यू में एआर रहमान के साथ अपने वर्क एक्सपीरियंस का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब वो रहमान से मिलने गए तो उन्हें होटल में काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा- 'मैंने फैसला किया कि मैं बहुत देर तक इंतजार नहीं कर सकता, इसलिए मैंने सुबह रिकॉर्डिंग करने का सुझाव दिया. लेकिन फिर, रात 2 बजे मुझे स्टूडियो आने के लिए फोन आया. क्या मैं पागल हूं? मैंने उनसे कहा कि मैं सो रहा हूं.'
एयर कंडीशनिंग की सर्दी में गाने की जिद की गई
अभिजीत ने आगे बताया- 'अगली सुबह, जब मैं स्टूडियो गया, तो वो वहां नहीं था. अब क्रिएटिविटी के नाम पर, अगर आप कहते हैं कि आप सुबह 3:33 बजे रिकॉर्ड करेंगे, तो मुझे ये समझ नहीं आया.' अभिजीत ने कहा कि एयर कंडीशनिंग की सर्दी में उनसे गाने की जिद की गई.
ये भी पढ़ें: कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान की स्क्रीन पर वापसी, 'गृह लक्ष्मी' बनकर जीतेंगी फैंस का दिल, नोट कर लें रिलीज डेट