Abhijeet Bhattacharya Birthday: सीए की जगह सिंगर कैसे बने अभिजीत भट्टाचार्य? बेहद फिल्मी है इनके करियर की कहानी
Abhijeet Bhattacharya: वह हुनरमंद हैं अपनी आवाज से तमाम फिल्मों को सजा चुके हैं. बात हो रही है मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की, जिनका आज बर्थडे है.
![Abhijeet Bhattacharya Birthday: सीए की जगह सिंगर कैसे बने अभिजीत भट्टाचार्य? बेहद फिल्मी है इनके करियर की कहानी Abhijeet Bhattacharya Birthday Special Bollywood Singer career films songs controversy lifestyle unknown facts Abhijeet Bhattacharya Birthday: सीए की जगह सिंगर कैसे बने अभिजीत भट्टाचार्य? बेहद फिल्मी है इनके करियर की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/0160f9eb31b50b4519d46634160a36ae1698633211341656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhijeet Bhattacharya Unknown Facts: उनकी आवाज में गजब का जादू है. एक दौर ऐसा भी रहा, जब वह कई सुपरस्टार्स की आवाज होते थे. आलम यह रहा कि उन्होंने अपने करियर में छह हजार से ज्यादा गाने गाए. यकीनन हम किसी और का नहीं, बल्कि सुरीली आवाज के जादूगर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म 30 अक्टूबर 1958 के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अभिजीत की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
कानपुर में पले-बढ़े अभिजीत
कानपुर में रहने वाले बंगाली परिवार में जन्मे अभिजीत भट्टाचार्य किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. अभिजीत की पढ़ाई-लिखाई कानपुर में ही हुई और उन्होंने ग्रैजुएशन भी इसी शहर में किया. इसके बाद सीए की पढ़ाई के लिए वह मुंबई चले गए थे.
सीए की जगह बन गए सिंगर
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिजीत को बचपन से ही गाने का शौक था. जब वह सीए की पढ़ाई करने मुंबई पहुंचे तो वहां गाना गाने का मौका भी तलाशने लगे. इसके लिए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थी. वह किशोर कुमार के गीतों को सुनकर प्रैक्टिस करते थे, जिसके बाद उन्होंने गाने का खुद का स्टाइल ईजाद किया. एक दिन उस जमाने के टॉप म्यूजीशियंस में शुमार संगीतकार आरडी बर्मन ने अभिजीत को कॉल किया. उन्होंने अभिजीत को देव आनंद के बेटे की फिल्म 'आनंद और आनंद' में गाना गाने का ऑफर दे दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
काम के साथ-साथ विवादों में भी घिरे रहे अभिजीत
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिजीत भट्टाचार्य काम के साथ-साथ विवादों से भी घिरे रहे. दरअसल, हिट एंड रन केस के दौरान उन्होंने सलमान खान को सपोर्ट किया था. अभिजीत ने कहा था कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा. सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं. मैं एक साल तक बेघर रहा, लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया. आत्महत्या अपराध है और फुटपाथ पर सोना भी अपराध है. वहीं, जब शिवसेना के विरोध की वजह से पुणे में गुलाम अली का कॉन्सर्ट कैंसल हुआ तो अभिजीत ने गुलाम अली को बेशर्म और शादी का कव्वाल कहा था. इसके अलावा उड़ी सेक्टर में हमले के बाद अभिजीत ने सलमान खान पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें अपने देश के लिए वफादारी दिखाने में शर्म आती है.
पति Shahid Kapoor के साथ ब्रंच डेट पर पहुंचीं Mira Rajput, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक सेल्फी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)