'एक स्टार ने शाहरुख खान को हकला कहा था', सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का चौंकाने वाला खुलासा
Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: अभिजीत भट्टाचार्य ने दावा किया कि बॉलीवुड में शाहरुख खान के कई ऐसे साथी थे जो उन्हें 'हकला' कहते थे. उन्होंने बताया कि एक अवॉर्ड शो में एक स्टार ने ऐसा कहा था.
Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं. लेकिन सुपरस्टार संग उनके रिश्ते कुछ खाल नहीं रहे. हाल ही में दुआ लिपा के कंसर्ट के दौरान जब मैशअप में शाहरुख खान के गाने में दर्शक झूम उठे तो अभिजीत ने शिकायत की थी कि गाने के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया. अब सिंगर ने शाहरुख खान को लेकर एक चौंकाने वाला दावा कर दिया है.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने दावा किया कि बॉलीवुड में शाहरुख खान के कई ऐसे साथी रहे हैं जो पीठ पीछे उन्हें 'हकला' कहते थे. उन्होंने कहा- 'मैं चूजी हो गया था और मैं इस बात को लेकर कुछ ज्यादा ही अलर्ट हो गया था और मैंने फैसला किया था कि मैं शाहरुख खान के अलावा किसी और के लिए नहीं गाऊंगा.'
स्टार ने शाहरुख खान को कहा था 'हकला'!
अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा- 'ये एक समस्या बन गई क्योंकि उनके कई समकालीन लोग उन्हें हकला कहते थे. तो हुआ ये कि दुबई में एक अवॉर्ड शो था जहां मैंने तुम्हें जो मैंने देखा के लिए अवॉर्ड जीता था. जब मैं मंच से नीचे उतर रहा था तो एक स्टार था जो आगे आया और बोला कि हकले के लिए गा रहा है ना तू. दो लोगों ने एक साथ ये कहा. चौंक पड़ा मैं, मुझे लगा कि उन्हें जलन क्यों हो रही है, मुझे मेरी सिंगिंग के लिए अवॉर्ड मिला है.'
सलमान खान के बारे में बात नहीं करना चाहते अभिजीत
अभिजीत भट्टाचार्य ने इस दौरान सलमान खान को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके बारे में बात ना ही की जाए तो बेहतर है. अभिजीत ने कहा- 'सलमान अभी भी उनमें नहीं आता कि मैं उसके बारे में चर्चा करूं, बाकी इनके बारे में आप मुझसे बात मत करो.'
ये भी पढ़ें: राशा थडानी का दिखा कूल लुक, अजय देवगन ने भांजे अमन संग दिए पोज, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई 'आजाद' की स्टार कास्ट