अभिजीत ने कहा, ''मैंने अपनी आवाज से सुपरस्टार बनाए हैं. जब तक मैं शाहरुख के लिए गा रहा था, वो रॉकस्टार थे. लेकिन जबसे मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया वो अब लुंगी डांस पर आ गए हैं.''
इसके अभिजीत ने बताया, ''बहुत छोटे से कारण की वजह से मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया. फिल्म 'मैं हूं ना' में उन्होंने स्पॉट बॉय तक को दिखाया लेकिन सिंगर को नहीं. यही मेरे साथ किया गया फिल्म 'ओम शांति ओम' के दौरान. इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची.''
इतना ही नहीं अभिजीत ने कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो किसी से भी रिक्वेस्ट नहीं करेंगे कि मेरा नाम शामिल कर लीजिए. उन्होंने कहा कि मुंबई पहले बहुत अच्छा था लेकिन अब लोग वहां अपने सपनों का बोझ लिए वहां आते हैं जिसका वजन बाद में मुंबई को ढोना पड़ता है.