पायलट अभिनंदन की रिहाई के फैसले का बॉलीवुड ने किया स्वागत, कहा- कल का इंतजार है
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजने के ऐलान के बाद से ही पूरे देश सहित बॉलीवुड में खुशी की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के फैसले का स्वागत किया है.
पाकिस्तान सरकार ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में ये ऐलान किया को वो भारतीय कमांडर को शुक्रवार को भारत को सौंप देंगे.
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजने के ऐलान के बाद से ही पूरे देश सहित बॉलीवुड में खुशी की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के फैसले का स्वागत किया है. तापसी ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये खबर वाकई जश्न मनाने वाली है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''इस खबर ने मेरे चेहरे पर सचमुच में मुस्कान ला दी है. कल का इंतजार रहेगा.. बढ़ी हुई धड़कनों के साथ.''
Now this really brought smile to my face !!! Waiting for tomorrow ..... with bated breath ☺️ https://t.co/EOGISL26ec
— taapsee pannu (@taapsee) February 28, 2019
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का स्वागत किया . उन्होंने लिखा, ये बेहद बेहतरीन खबर है, #BringBackAbhinandhan.
इसी के साथ पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी इस पर रिएक्शन सामने आया. उन्होंने लिखा, ''भारतीय एयरफोर्स के पायलट का पाकिस्तान से रिहाई के बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. पाकिस्तान में समझ आई और वो वह कर रहे हैं जो नैतिक है. हिम्मत रखिये जवान - पूरा देश आपके साथ है और आपके लिए प्रार्थना कर रहा है!''
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारा पायलट कर रिहा कर दिया जाएगा, इस खबर से खुश हूं. गॉड ब्लैस.''
????????????????????????????????????????????????????????. Happy to hear our pilot is going to be released tomorrow???? God bless!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 28, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी कल पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ और वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था. अब पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर को रिहा करने का ऐलान किया है.