बिग बॉस 14 में कई ऐसे टास्क देखने को मिले जिसमें कंटेस्टेंट को कुछ ना कुछ अपने तरीके से सिखने को मिला. हालही के दिनों में बिग बॉस के घर में देखने को मिला कि सभी सदस्यों का राशन जब्त किया गया. कटेस्टेंट के पास खाने के लिये कुछ नहीं था. काफी समय तक कुछ खाने को नहीं मिलने पर उनमें एक अलग ही बौखलाहट देखने को मिली.


घर के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और राखी सावंत ने खाने की अहमियत और कदर का जिक्र करते हुए अपने जीवन में परेशानियों का जिक्र किया. दोनों ने अपनी-अपनी बातों पर इस बात का जोर दिया कि हर शख्स को हर उस चीज का धन्यवाद करना चाहिये जो उसके पास है.


राखी ने कहा कि, "मैं कैसे आयी हूं ये केवल मुझे पता है. लॉकडाउन के दौरान मैंने एक खाने को दो-दो बार खाया है. फ्रिज में रखकर उसे खराब होने से बचाया है. मुझे खाना बनाना नहीं आता इसलिये जो जब मिलता था मैं खुशी-खुशी खा लेती थी. मुझे खाने की बहुत कदर है. मुझे इसकी कदर तब समझ में आयी जब मैंने लोगों को खाने के लिये मरते-बिलखते हुए देखा."


वहीं, अभिनव ने कहा कि, "मुझे प्रकृती ने बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने कहा कि, "इंसान को किसी चीज की कदर तभी समझ आती है जब उसे उस चीज की कमी महसूस हुई हो. मुझे ट्रेकिंग का बहुत शौक है मुझे मेरे जीवन में ट्रेकिंग ने बहुत कुछ सिखाया है. मुझे एक-एक चावल के दाने की कीमत पता है."


घर में बैठे कंटेस्टेंट ने खाने के बारे में इस तरह की बातें कर अपने फैंस समेत दर्शकों में इस बात का जरूर संदेश दिया है कि जिंदगी किसी भी शख्स के लिये आसान नहीं रही है. हर इंसान को मुसीबतों को झेल आगे बढ़ना होता है. राखी और अभिनव की बातें वाकई दर्शकों के दिल को छू गई हैं.


यह भी पढ़ें.


कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं, जावेद अख्तर मानहानि मामले में अभिनेत्री को मुंबई पुलिस ने तलब किया


SSR Birth Anniversary: कंगना रनौत ने मूवी माफियाओं और बड़े फिल्ममेकर्स पर साधा निशाना, बोलीं- 'सुशांत डे' को सेलिब्रेट करें