By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 30 Jan 2018 10:30 PM (IST)
नई दिल्ली: 'देल्ही बेली' और फोर्स 2 जैसी फिल्में दे चुके डायरेक्टर अभिनय देव अब ब्लैकमेल लेकर आ रहे हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अभिनेता इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं. पहले ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब डेट आगे बढ़ा दी गई है. ये फिल्म अब 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
After #DelhiBelly, #AbhinayDeo’s quirky comedy titled #Blackमेल now to release on 6th April 2018 starring @irrfank, @IamKirtiKulhari, #ArunodaySingh, @divyadutta25 and @OmiOneKenobe. Produced by TSeries and RDP Motion Pictures.
— TSeries (@TSeries) January 30, 2018
ब्लैक मेल में इरफान खान और अभिनय देव पहली बार साथ काम कर रहे है. इस फिल्म में इरफान और कीर्ति के अलावा अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता और ओमी वैद्य जैसे दमदार कलाकर भी नज़र आएंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले इरफान खान फिल्म हिंदी मीडियम में नज़र आए थे जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं कीर्ति कुल्हारी 2016 में रिलीज हुई फिल्म पिंक से सुर्खियों में आईं. इसके बाद इंदु सरकार में कीर्ति मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई. अब कीर्ति ब्लैकमेल में नज़र आने वाली हैं.
इस फिल्म को टी सीरीज मोशन पिक्चर्स और रमेश देव प्रोडक्शन प्रोड्यूसर कर रहा है.
The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1: 'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग, देखें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन
जब माधुरी दीक्षित को सलमान-संजय संग 'साजन' ना करने की मिली थी सलाह, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
जब शादी से पहले अक्षय के साथ रातें गुजारती थीं समीरा रेड्डी, होने वाली सास ने एक्ट्रेस को कह दी थी ये बात
27 साल बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन से मेहविश हयात का हुआ ब्रेकअप? पाक एक्ट्रेस ने किया जल्द शादी करने का ऐलान
दिशा पाटनी के पिता के साथ हुआ फ्रॉड, सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठग लिए 25 लाख
Maharashtra Election: ठाणे में प्रचार के दौरान CM शिंदे के बैग की जांच, दूसरी बार हुआ सामान चेक
10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोकने पर धनुष पर भड़कीं नयनतारा, ओपन लेटर में लिखा- 'बहुत नीचे गिर गए'
Neeraj Goyat: वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!
अमेरिका में मोटापा ले रही है महामारी का रूप, 2050 तक इतने लाख लोग हो जाएंगे इसके शिकार