अभिषेक बच्चन ने परिवार के साथ मनाया 44 वां बर्थडे, पत्नी ऐश्वर्या और बहन श्वेता ने यूं किया विश
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के 44वें बर्थडे सेलिब्रेशन में अमिताभ बच्चन-जया बच्चन, ऐश्वर्या- अभिषेक और आराध्या दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों में अमिताभ बच्चन-जया बच्चन, ऐश्वर्या- अभिषेक और आराध्या दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इस पोस्ट में आप अभिषेक बच्चन के खास केक को भी देख सकते हैं.
इस केक पर ऐश्वर्या ने अभिषेक के सबसे फेवरेट चीजों को जगह दी हैं जैसे की मोबाइल फोन, फुलबॉल आदि. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में फैंस अभिषेक को जन्मदिन की खूब बधाईयां भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram✨🥰HappyBirthday Babyyyy-Papaaaa🤗😘💝Love LOVE LOVE ALWAYS 💕❤️✨
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी अपने भाई व अभिनेता अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बुधवार को एक पुरानी और प्यारी तस्वीर साझा की. अभिषेक 44 साल के हो गए हैं. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर उनकी बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा किया. हालांकि श्वेता बच्चन इस सेलिब्रेशन में दिखाई नहीं दीं.
View this post on Instagram
तस्वीर के कैप्शन में श्वेता ने लिखा, "हमेशा की तरह और एक दिन, दो के लिए बनी बाइसाइकिल पर हम दो." तस्वीर में अभिषेक मिनी ट्रैक्टर पर ऐसे बैठे हैं, जैसे वह साइकिल पर बैठे हैं और श्वेता उन्हें पीछे से धक्का दे रही हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड