Case To Banta Hai: क्या फिल्म के सेट से चीजें चुराते हैं अभिषेक बच्चन? एक्टर ने बताया 'गुरु' के सेट से चुराई थी बड़ी चीज
Case To Banta Hair Promo: अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों को लेकर न सही, लेकिन अपनी हाजिर जवाबी के लिए काफी फेमस रहे हैं. अब एक शो से उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनपर चोरी के आरोप लगाए गए हैं.

Abhishek Bachchan Accused Of Robbing! अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का सेंस ऑफ ह्यूमर कितना जबरदस्त है, ये हमें समय-समय पर सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है. कोई भी अभिषेक को ट्रोल करने की कोशिश करे तो जूनियर बच्चन अपनी हाजिर जवाबी से उसकी बोलती बंद कर देते हैं. हाल ही में अभिनेता रितेश देशमुख के एक कोर्ट रूम शो में पहुंचे, जहां उन पर फिल्म सेट से चीजें चुराने का आरोप लगाया गया.
दरअसल, अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जल्द एक नया शो केस तो बनता है (Case Toh Banta Hai) लेकर आ रहे हैं. शो में वह कई सेलेब्स पर इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे. इस शो का फॉर्मेट कोर्ट कॉमेडी स्टाइल का है. रितेश शो में सेलेब्स को कटघरे में खड़ाकर उनसे सवाल-जवाब करेंगे तो एक्टर वरुण शर्मा उनका बचाव करते हुए दिखेंगे और कोर्ट की जज होंगी फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला. इसी शो से के अब एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन कटघरे में दिखाई दे रहे हैं.
सामने आए प्रोमो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक्टर रितेश देशमुख ने उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि 'अभिषेक फिल्म के सेट से कई सारे प्रॉप चुरा लिया करते हैं. इन्होंने अपनी फिल्म गुरु के सेट को भी नहीं छोड़ा'. रितेश की यह बात हैरान करने वाली जरूर है लेकिन खुद अभिषेक ने भी इस बात को कबूला और कहा 'हां फिल्म की हीरोइन को ही चुरा लिया'.
फिल्म गुरु से ही हुआ था इश्क का आगाज
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Aishwarya First Meeting) की पहली मुलाकात फिल्म 'और प्यार हो गया' (Aur Pyaar Ho Gya) के सेट पर हुई थी. इसके बाद फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में और 'कुछ न कहो' जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया. वहीं फिल्म गुरु के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था, जिसके बाद साल 2007 में दोनों की (Aish Abhi Wedding) शादी हुई. आज दोनों एक बेटी आराध्या के माता पिता हैं.
यह भी पढ़ें- Darlings: बीमार होने के बावजूद आलिया भट्ट ने ये मुश्किल सीन किया था शूट, डायरेक्टर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

