Abhishek Aishwarya Marriage Anniversary: अफेयर-ब्रेकअप से गुजरने के बाद जुड़ा था अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता, जानें दोनों ने कैसे लिखे 'ढाई अक्षर प्रेम के'
Abhishek Aishwarya: बॉलीवुड के स्टार कपल ऐश्वर्या और अभिषेक आज बेशक प्यार से जिंदगी बिता रहे हों, लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था. आज कपल की 16वीं शादी की सालगिरह पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी.
![Abhishek Aishwarya Marriage Anniversary: अफेयर-ब्रेकअप से गुजरने के बाद जुड़ा था अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता, जानें दोनों ने कैसे लिखे 'ढाई अक्षर प्रेम के' Abhishek Bachchan Aishwarya Rai know about big son and daughter in law love story on their Marriage Anniversary Abhishek Aishwarya Marriage Anniversary: अफेयर-ब्रेकअप से गुजरने के बाद जुड़ा था अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता, जानें दोनों ने कैसे लिखे 'ढाई अक्षर प्रेम के'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/c95790b768e14596f632b892f2a66fe01681959999309656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Aishwarya Love Story: 'हम जिंदगी में सोचते कुछ और हैं, होता कुछ और है...चाहते कुछ और हैं, मिलता कुछ है..' कहने को तो यह सिर्फ दो लाइनें हैं, लेकिन इनमें किसी भी इंसान की पूरी जिंदगी सिमट जाती है. दरअसल, आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह बॉलीवुड का बेहद ही खास कपल है, जो अफेयर और ब्रेकअप के दौर से गुजरने के बाद शादी के मुकाम तक पहुंचा। दोनों ही किसी और के होते-होते एक-दूसरे को दिल हार गए और हमसफर बन गए. हम बता कर रहे हैं सिनेमा जगत के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की कहानी की. दोनों को एक-दूसरे के लिए 'ढाई अक्षर प्रेम के' पढ़ने में काफी समय लगा. तो चलिए आज उनकी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर आपको अभिषेक और ऐश्वर्या की जिंदगी के सबसे हसीन सफर पर लेकर चलते हैं, जिसमें कई ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं...
फिल्मी सेट पर हुई पहली मुलाकात
बॉलीवुड में काफी समय से सक्रिय ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी-अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त थे कि उन्हें कभी एक-दूसरे की जिंदगी में झांकने का मौका ही नहीं मिला. जब दोनों फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर आमने-सामने आए तो हवा का रुख बदल गया. ऐश्वर्या सलमान के साथ हुए ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थीं तो अभिषेक बच्चन भी करिश्मा संग रिश्ते में थे. ऐसे में इस फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात ने दोस्ती के सफर की शुरुआत की, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही इस बात से अनजान थे कि दोस्ती से शुरू हुआ यह सफर दोनों को हमसफर बनाकर छोड़ेगा.
'गुरु' में हुआ प्यार का एहसास
फिल्म का नाम बेशक 'ढाई अक्षर प्रेम के' था, लेकिन यह अभिषेक-ऐश्वर्या की जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ दोस्ती का रंग घोलकर गई थी. ऐश्वर्या का सलमान के बाद विवेक से भी ब्रेकअप हो चुका था और अभिषेक भी करिश्मा संग टूटे अपने रिश्ते को भूलने की कवायद में लगे थे. साल 2000 में ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ से हुई दोस्ती का रंग और गाढ़ा तब हुआ, जब दोनों को एक बार फिर फिल्म 'उमराव जान' में काम करने का मौका मिला. इसके बाद दोनों 'क्यों हो गया न' के सेट पर फिर मिले, जिससे दोनों का मिलना-जुलना काफी बढ़ गया. इन मुलाकातों के सिलसिले को रिश्ते का नाम फिल्म 'गुरु' ने दिया. इस फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभाते-निभाते दोनों को एहसास हो गया कि वे एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं.
फिर आया शादी का दिन
कहा जाता है फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जब 'गुरु' की टीम इसके प्रीमियर के लिए टोरंटो पहुंची, तब तक अभिषेक मन ही मन यह फैसला कर चुके थे कि वह ऐश्वर्या संग घर बसाना चाहते हैं. इसके चलते उन्होंने टोरंटो में अभिनेत्री को प्रपोज किया, जिसे ऐश्वर्या ने तुरंत स्वीकार कर लिया. फिर क्या था ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी का दिन आया और बच्चन परिवार के बंगले प्रतीक्षा में दोनों सात फेरे लेकर जन्म-जन्मांतर के बंधन में बंध गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)