अभिषेक-निमरत के डेटिंग रूमर्स का सामने आया सच! नाराज बच्चन फैमिली उठाएगी ये बड़ा कदम
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Film: अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के अफेयर की खबरों को लेकर बच्चन फैमिली कोई बड़ा कदम उठा सकती है. खबर ये भी है कि अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ पर्दे पर दिख सकते हैं.
![अभिषेक-निमरत के डेटिंग रूमर्स का सामने आया सच! नाराज बच्चन फैमिली उठाएगी ये बड़ा कदम abhishek bachchan aishwarya rai to cast mani ratnam hindi film together amid divorce and affair rumors with nimrat kaur अभिषेक-निमरत के डेटिंग रूमर्स का सामने आया सच! नाराज बच्चन फैमिली उठाएगी ये बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/79c8350545a66214b2e2a4cecc8515fd1730980510190646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Film:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. कई पब्लिक इवेंट्स पर भी दोनों साथ नजर नहीं आए. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं. इस बीच अब जानकारी मिली है कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं.
खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखने वाली है. मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम अपनी 'गुरु' जोड़ी अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर एक और हिंदी फिल्म की प्लानिंग बना रहे हैं. हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
अभिषेक-निम्रत के अफेयर की अफवाहों पर क्यों चुप है बच्चन फैमिली?
वहीं बच्चन परिवार अभिषेक और निमरत कौर के डेटिंग रूमर्स से काफी नाराज है. बच्चन परिवार के करीबी होने का दावा करने वाले एक शख्स ने जूम को बताया- 'इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. हमें हैरानी है कि निम्रत कौर ने इन अफवाहों को खारिज क्यों नहीं किया. अभिषेक चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि इस समय उनकी जिंदगी में पहले से ही बहुत कुछ हो रहा है. उन्हें किसी भी विवाद से पूरी तरह दूर रहने की सलाह दी गई है.'
लीगल एक्शन लेगा बच्चन परिवार
शख्स ने आगे कहा- 'ये अफेयर की अफवाह कहां और कैसे शुरू हुई? आपको इस बारे में सोचना चाहिए. अभिषेक अपनी पत्नी को धोखा देने वालों में से नहीं हैं. वो पूरी शादी के दौरान अपनी पत्नी के लिए पूरी तरह वफादार रहे. जब शादी उथल-पुथल का सामना कर रही हो तो वो अचानक इतनी दूर क्यों जाएंगे.' करीबी सूत्र ने कहा- 'उन्होंने (मीडिया ने) जयाजी की मां की हत्या कर दी. सिर्फ इसलिए कि परिवार रिएक्शन नहीं देना चाहता, उनकी चुप्पी को हल्के में न लें. वे इस जहरीली अफवाह को लेकर बहुत गुस्से में हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई. इसके बाद सही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: एक्शन सीन की शूटिंग में लगी सुनील शेट्टी को चोट, जानें अब कैसा है हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)