Bol Bachchan Unknown Facts: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी दो तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. एक कॉमेडी और दूसरा एक्शन लेकिन कभी-कभी वो कॉमेडी-एक्शन की कहानी के साथ फिल्में बनाते हैं. रोहित शेट्टी हर बार इसमें सफल होते हैं और ऐसा ही उनकी फिल्म बोल बच्चन के साथ भी हुआ था.
फिल्म बोल बच्चन को रिलीज हुए आज 12 साल हो गए हैं और ये फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन लीड रोल में थे, चलिए आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं.
'बोल बच्चन' की रिलीज को पूरे हुए 12 साल
6 जुलाई 2012 को रिलीज हुई फिल्म बोल बच्चन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म को अजय देवगन और ढिलिन मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, प्राची देसाई, असीन, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, अर्चना पूरन सिंह, असरानी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. फिल्म बोल बच्चन को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
'बोल बच्चन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अभिषेक बच्चन के करियर की हिट फिल्मों में एक 'बोल बच्चन' भी है. इसमें अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के काम को खूब सराहा गया था. फिल्म को थिएटर्स में खूब पसंद किया गया और टीवी पर भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म बोल बच्चन का बजट 65 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 175 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
'बोल बच्चन' के अनसुने किस्से
1. आईएमडीबी पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फिल्म बोल बच्चन में जेनेलिया डिसूजा को सिलेक्ट किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. वही रोल प्राची देसाई को ऑफर किया गया और उन्होंने उस कैरेक्टर को निभाया.
2. फिल्म बोल बच्चन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन 9 साल बाद साथ किसी फिल्म में नजर आए थे. इससे पहले उन्होंने फिल्म जमीन (2003) में काम किया था.
3. फिल्म बोल बच्चन साल 1979 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म गोलमाल से प्रेरित थी. उस फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त जैसे कलाकार नजर आए थे.
4. अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मों में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.
5. फिल्म बोल बच्चन में अमिताभ बच्चन का कैमियो था और उन्होंने वॉइस ओवर के तौर पर भी काम किया था.