बॉलीवुड ने अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को बताया शानदार, पढ़ें सितारों का रिव्यू
सोमवार रात भी फिल्म की एक और स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें मनोज बाजपेयी, राधिका मदन, राजकुमार राव, पत्रलेखा, शशांक खेतान, ईशान खट्टर, सोफी चौधरी, अनिल कपूर, अनुपम खेर सहित कई सितारे शामिल हुए.
![बॉलीवुड ने अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को बताया शानदार, पढ़ें सितारों का रिव्यू Abhishek Bachchan and many more celebs reviews Arjun Kapoor movie Indias Most Wanted बॉलीवुड ने अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को बताया शानदार, पढ़ें सितारों का रिव्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/21210313/BeFunky-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के निर्माता बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. सोमवार रात भी फिल्म की एक और स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें मनोज बाजपेयी, राधिका मदन, राजकुमार राव, पत्रलेखा, शशांक खेतान, ईशान खट्टर, सोफी चौधरी, अनिल कपूर, अनुपम खेर सहित कई सितारे शामिल हुए.
इन सितारों ने फिल्म के बारे कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं दीं :
अभिषेक बच्चन ने ने लिखा, ''मैंने इस फिल्म को बहुत इन्जॉय किया. फिल्म इंगेज रखती है. अर्जुन कपूर तुम शानदार हो. यह देखकर अच्छा लगा कि गुमनाम हीरोज को लेकर फिल्में बन रही हैं. राजकुमार आपने बहुत अच्छा काम किया है.''
Really enjoyed watching #IndiasMostWanted. Taut, edge-of-your-seat and very engaging. Just as a thriller should be. @arjunk26 you were simmering. So nice to see films being made on our unsung heroes too. Well done Rajkumar and the entire cast and crew. Good luck at the movies.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 20, 2019
मनोज बाजपेयी ने कहा, "इंडियाज मोस्ट वांटेड घटना और उससे जुड़े साहस पर बनी एक बहुत आकर्षक फिल्म है. हमें इसे समझना और इसका सम्मान करना चाहिए. फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता, अभिनेता अर्जुन कपूर और पूरी टीम को इसे दृढ़ विश्वास और आस्था के साथ बनाने के लिए फुल मार्क्स."
अनिल कपूर ने कहा, "अभी-अभी यह फिल्म देखी और कहानी के साथ पूरी तरह से न्याय करने के लिए अर्जुन मुझे तुम पर गर्व है! यह एक अच्छी फिल्म है और परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है. फिल्म की पूरी टीम को बधाई."
अनुपम खेर ने कहा, "अभी इस फिल्म को देखा है. सच्ची घटनाओं पर आधारित होने के चलते यह काफी पसंद आई. सभी ने बेहतर काम किया है. यह देखकर खुशी हो रही है कि थिएटर के कलाकारों को भी इतने अच्छे रोल मिल रहे हैं और अर्जुन एक स्टार परफॉर्मर हैं. वह संयमित और भावात्मक रहे."
यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)