'मनमर्जियां' की शूटिंग पूरी, अभिषेक और तापसी ने अनुराग कश्यप के लिए लिखा इमोशनल नोट
ये फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी.
मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. शूटिंग खत्म होने के बाद इस फिल्म के लीड एक्टर अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू ने एक इमोशनल नोट लिखा है और अनुराग कश्यप को थैंक्यू कहा है. तापसी का कहना है कि अनुराग कश्यप इस तरह की ऊर्जा लाते है, जिससे सेट पर अच्छा माहौल बनता है और सबसे बेहतर अभिनय निकलकर सामने आता है. तापसी ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और मंगलवार को उन्होंने अनुराग के साथ की अपनी एक तस्वीर साझा की.
तापसी ने ट्वीट किया, "कुछ ऐसे निर्देशक हैं, जो आपका मार्गदर्शन करते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो ऐसी ऊर्जा से भरपूर होते है, जिससे आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मजबूर हो जाते हैं. यह दूसरे वाले शख्स हैं मिस्टर अनुराग कश्यप."
'मनमर्जियां' में विकी कौशल और अभिषेक बच्चन भी हैं. अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर लिखा अनुराग कश्यप के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही अभिषके ने लिखा, ''मेरे खूबसूरत को-स्टार्स, थैंक्यू, खासकर तापसी और विक्की कौशल, इसी तरह वास्तविक रहो, पागल रहो और उससे भी ज्यादा पंजाबी रहो.''
इस फिल्म के सभी सितारे शूटिंग के दौरान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते थे. ये फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी. (एजेंसी इनपुट)