दिवंगत फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की बेटी और अभिनेता ऋषि कपूर की बहन और नंदा परिवार के राजन नंदा की पत्नी ऋतु नंदा की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित होने हरिद्वार लाई गईं. नंदा परिवार के कई सदस्य और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऋतु नंदा की अस्थियां लेकर हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंचे और तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ ऋतु नंदा की अस्थियां को गंगा में प्रवाहित किया गया.
ऋतु नंदा की अस्थियों को उनके बेटे निखिल नंदा ने गंगा में प्रवाहित किया. ऋतु नंदा का निधन 71 साल की उम्र में दिल्ली में हुआ वह पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थीं. नंदा परिवार के तीर्थ पुरोहित महेंद्र अल्हड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करवाया.
महेंद्र अल्हड़ ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार अस्थिया प्रवाहित करने ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा, निखिल नंदा के पुत्र अगस्त्य नंदा उनकी बेटी नव्या नंदा, संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव, संजय पासी, और फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हरिद्वार पहुचे. ऋतु नंदा की अस्थिया उनके बेटे निखिल नंदा ने गंगा में प्रवाहित की.
ऋतु नंदा राज कपूर की बेटी ऋषि कपूर की बहन होने के साथ-साथ खुद एक अभिनेत्री भी थीं उन्होंने अपने पुत्र निखिल नंदा की शादी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से की थी. वहीं नंदा परिवार भी अपने आप में एक बड़ा नाम है. ऋतु नंदा पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं और उनका निथन 71 साल की उम्र में दिल्ली में हुआ. आज ऋतु नंदा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित होते ही वह गंगा में हमेशा-हमेशा के लिए विलीन हो गईं.
यहां पढे़ें
समधी रितु नंदा के निधन पर बेहद भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं...
PHOTOS: रितु नंदा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा कपूर और बच्चन परिवार, अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू