नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन एक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का मुंह बंद करने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर से इसी के चलते उन्होंने सुर्खियो में जहग बना ली है. दरअसल, इस बार फिर अभिषेक बच्चन को एक ऐसे यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की जिसे लगता है अभिषेक एक अच्छे एक्टर नहीं हैं सिर्फ नेपोटिज्म के कारण उन्होंने अपना करियर बनाया है. अभिषेक की फिल्म 'मनमर्जियां' को नापसंद करने वाले एक यूजर ने फिल्म की असफलता की वजह अभिषेक बच्चन को बताया.
इतना ही नहीं इस यूजर ने अभिषेक बच्चन को बड़ा पाव का स्टॉल लगाने की तक सलाह दे दी. जैसे ही अभिषेक बच्चन को इस बारे में पता चला उन्होंने जवाब देने में जरा भी देर नहीं की. डॉ. हर्षवर्धन काले नाम के इस यूजर ने लिखा, "मनमर्जियां ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जूनियर बच्चन में एक अच्छी फिल्म को फ्लॉप बनाने की शानदार क्षमता है. उनकी क्षमता की प्रशंसा करें, बहुतों के पास ये नहीं है. अब भाई-भतीजावाद को खत्म करने का समय आ गया है. स्टार किड्स को वड़ापाव बेचना शुरू कर देना चाहिए. स्त्री ने साबित किया है कि टैलेंट को याद किया जाता है."
इस पर अभिषेक बचच्न ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, "पूरी इज्जत के साथ सर, मैं एक सम्मानित डॉक्टर से उम्मीद करता हूं कि आपने कुछ भी कहने से पहले सभी फैक्ट और फिगर्स खुद चेक कर लिए होंगे. मुझे आशा है कि यही आप अपने मरीजों के साथ करते होंगे. कुछ भी ऐसा करने से पहले, जो आपको शर्मिंदा कर दे, फिल्म के अर्थशास्त्र को समझ लें."
इतना ही अभिषेक बच्चन के इसके आगे लिखा, "और आपकी जानकारी के लिए (मुझे भरोसा है कि सभी वड़ा पाव मालिक इससे सहमत होंगे) बता दूं कि वड़ा पाव स्टाल का मालिक होना या इसे चलाना वाकई शान का काम है. इसे मेहनत से मिली इज्जत कहा जाता है. दूसरे प्रोफेशन पर मेहरबान होने की कोशिश न करें. हम सब अपना बेस्ट कर रहे हैं."
अभिषेक बच्चन के इस जवाब ने इस यूजर को चुप होने पर मजबूर कर दिया. ये पहली बार नहीं जब सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन ने किसी ट्रोल करने वाले यूजर यूं दिलचस्प तरीके से क्साल लगाई है. बल्कि इससे पहले भी कई बार अपने ऐसे बेबाक रवैये को लेकर लाइमलाइट में आ चुके हैं. आपको बता दें कि अभिषेक हाल ही में फिल्म 'मनमर्जियां' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू और विकी कौशल ने लीड भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने निेर्देशित किया है. इसने अभी तक 24 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है.