Abhishek Bachchan ने मुंबई के बोरीवली में खरीदे 6 लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों में है कीमत
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने प्रॉपर्टी में निवेश किया है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने मुंबई के बोरीवली में करोड़ों के 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं.
Abhishek Bachchan Bought Six Flats: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करते रहते हैं और जमीना या फ्लैट्स खरीदते रहते हैं. अब अभिषेक बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दरअसल अभिषेक बच्चन ने कथित तौर पर मुंबई के बोरीवली इलाके में छह लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं. इन फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
अभिषेक बच्चन ने खरीदे 6 फ्लैट
मनी कंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय रियल्टी द्वारा ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं. ये छह अपार्टमेंट कुल 4 हजार 894 स्क्वायर फुट में फैले हुए हैं और 31 हजार 498 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से बेचे गए हैं. सेल एग्रीमेंट पर 5 मई, 2024 को साइन किए गए थे. बता दें कि अभिषेक बच्चन द्वारा खरीदे गए छह अपार्टमेंट बोरीवली पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) के किनारे स्थित हाईराइज ब्लिडिंग की 57वीं मंजिल पर हैं, और 10 कार पार्किंग के साथ आते हैं.
अभिषेक बच्चन के फ्लैट्स कितने स्क्वायर फीट में हैं?
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन द्वारा खरीदे गए छह में से दो अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फुट के हैं, दो लगभग 1,100 स्क्वायर फुट (कार्पेट) के एरिया में डिस्ट्रिब्यूट हैं, और बाकी दो 1094 स्क्वायर फुट के हैं. जिस ब्लिडिंग में अभिषेक बच्चन ने छह यूनिट खरीदीं हैं उनके लिए एक ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने भी खरीदी थी जमीन
इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड मेगास्टार और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने भी अलीबाग में 10 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी. बिग बी ने कथित तौर पर जनवरी की शुरुआत में अयोध्या में भी जमीन के एक पार्सल में इनवेस्ट किया था. उन्होंने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी. यह जमीन कथित तौर पर ए अलीबाग नामक प्रोजेक्ट में खरीदी गई थी।
अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंट
वहीं अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही शूजिट सरकार की एक फिल्म में नजर आएंगें. ये फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड होगी. वहीं अभिषेक बच्चन कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें:-Chandu Champion Box Office Collection Day 5: वीकडेज में भी धमाल मचा रही है ‘चंदू चैंपियन’, 5वें दिन भी की शानदार कमाई