280 करोड़ का मालिक है ये बच्चा, पिता और वाइफ दोनों सुपरस्टार, खुद के नाम दर्ज है दो गिनीज रिकॉर्ड
Guess Who: तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा बॉलीवुड के बड़े फिल्मी घराने से ताल्लुक रखता है. इस बच्चे की वाइफ और पिता सुपरस्टार हैं. जबकि यह खुद भी मशहूर एक्टर हैं. इसके नाम दो गिनीज रिकॉर्ड भी दर्ज है.
Guess Who: आपको ऊपर तस्वीर में एक बच्चा नजर आ रहा होगा. यह बच्चा बॉलीवुड के बड़े फिल्मी घराने से ताल्लुक रखता है. इस बच्चे की वाइफ और पिता दोनों ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं. दोनों ही सुपरस्टार हैं. जबकि यह खुद भी कई फिल्मों में काम कर चुका है.
यह बच्चा बॉलीवुड में लंबे समय से एक्टिव हैं. इसके पिता और वाइफ के पास अरबों रुपये की प्रॉपर्टी हैं. यह खुद भी करोड़ों की नेटवर्थ का मालिक हैं. क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए है? यदि नहीं तो कोई बात नहीं. चलिए हम आपको इस बच्चे के बारे में बता देते हैं.
अभिषेक बच्चन के बचपन की फोटो
View this post on Instagram
अब आप ज्यादा दिमाग मत लगाइए. हम आपको बता देते है कि यह मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन के बचपन की फोटो है. बचपन में अभिषेक बेहद क्यूट लगते थे. ऊपर नजर आ रही तस्वीर में अभिषेक कैमरा के सामने पोज दे रहे हैं. अभिषेक का जन्म दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन के घर 5 फरवरी 1976 को मुंबई में हुआ था.
'रिफ्यूजी' से किया था डेब्यू
अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन और वाइफ ऐश्वर्या राय की तरह पहचान बनाने में नाकाम रहे. हालांकि उन्होंने कई मौको पर अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस करीना कपूर थीं.
कई फिल्मों में किया कम
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करते हुए करीब 24 साल हो चुके हैं. अभिषेक ने अपने करियर में दसवीं, घूमर, ब्लफमास्टर, पा, बंटी और बबली, धूम, युवा, सरकार, दिल्ली 6 और गुरू सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप रही है. इस वजह से उन्हें स्टार का टैग नहीं मिल पाया.
अभिषेक के नाम दर्ज है दो गिनीज रिकॉर्ड
यह बात बहुत कम लोग जानते है कि अभिषेक के नाम दो गिनीज रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2009 में आई अपनी फिल्म 'दिल्ली 6' के लिए उन्होंने 12 घंटे के अंदर दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद इन 7 शहरों का दौरा किया था. वे ऐसा कारनामा करने वाले पहले एक्टर बने थे. इसके लिए उनका नाम 'गिनीज विश्व रिकॉर्ड' में दर्ज है.
इसके अलावा अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का नाम फिल्म 'पा' के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. इसमें अभिषेक पिता के रोल में थे और बिग बी बेटे के रोल में. फिल्म में उल्टा रोल करने के लिए उन्हें गिनीज रिकॉर्ड में जगह मिली थी.
अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ
अभिषेक बच्चन के पास करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी हैं. सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये है. जबकि ऐश्वर्या राय के पास 776 करोड़ रुपये की दौलत है.
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर को इस एक्ट्रेस ने मार दिया था थप्पड़, ऐसे लिया था अपने पिता का बदला!