Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. लगातार दोनों के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही है. एक के बाद एक दोनों स्टार्स के तलाक की अफवाहें आ रही है. इसी बीच अब अभिषेक बच्चन के एक वीडियो ने खलबली मचा दी है.


ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों के बीच अब सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है इसमें एक्टर ऐश्वर्या से तलाक लेने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई क्या है वो आपको जरुर जानना चहिए. 


अभिषेक बच्चन क्या बोलते दिख रहे वीडियो में?






वीडियो में अभिषेक को कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'इस जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है.' आगे एक्टर ने ये भी कहा कि, बीते कुछ साल उनकी बेटी आराध्या बच्चन के लिए अजीब रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.


ऐसे खुली फेक वीडियो की पोल


अभिषेक बच्चन का ये वीडियो एक डीपफेक वीडियो है. उनके किसी ओरिजिनल वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके ये एडिटेड वीडियो बना दिया गया है. क्योंकि आप वीडियो में देख सकते हैं कि जो शब्द अभिषेक बोल रहे हैं वो उनके लिप-सिंकिंग के साथ मैच नहीं हो रहे हैं. ये वीडियो सिर्फ अभिषेक और ऐश्वर्य के तलाक की अफवाहों पर आग में घी डालने का काम कर रहा है.


नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट



इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि, 'कितनी भयानक आवाज है...सीरियसली.' एक यूजर ने लिखा कि, 'यह नकली है. आवाज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से कवर की है. एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'लिप सिंक मैच नहीं हो रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'यह वीडियो ऑथेंटिक नहीं है. लेकिन ऐसे लोग हैं जो अभिषेक के साथ ऐश्वर्या के तलाक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'


यह भी पढ़ें: 'चुपचाप वहां बैठ जाओ', सलमान के सामने ही अक्षय ने लगा दी थी कैटरीना कैफ को डांट, देखें वीडियो