KRK On Abhishek Bachchan Cameo in Bhola: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)  के अजय देवगन (Ajay Devgn) के डायरेक्शन में बनने वाली नेक्सट फिल्म ‘भोला’ में एक कैमियो करने की खबरें उड़ रही हैं.  हालांकि इस बारे में न तो अजय और ना ही अभिषेक बच्चन की और से अभी कोई ऑफिशियली कंफर्मेशन की गई है. इन सबके बीच कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट कर अभिषेक बच्चन के भोला में ‘कैमियो’ से इकार किया है.  


KRK ने ‘भोला’ में अभिषेक बच्चन के रोल के लिए ये कहा
कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ मीडिया मुझे विश्वास नहीं है कि अभिषेक बच्चनभोला में कैमियो कर रहे हैं. अभिषेक करीब एक महीने से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यानी फिल्म में उनका पूरा रोल है.






KRK ने कहा ‘भोला’ होगी डिजास्टर
वहीं कमाल आर खान ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, “ हर कोई जानता है कि पिछले 3 साल से साउथ की रीमेक फिल्में नहीं चल रही हैं. लेकिन सौभाग्य से ‘दृश्यम 2’ हिट हो गई है. अब अजय देवगन एक और रीमेक कर रहे हैं ‘भोला.’ अगर ‘भोला’ हिट हो जाएगी तो अजय बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे. लेकिन मैं कहता हूं कि यह एक डिजास्टर होगी.






तमिल फिल्म कैथी’ की रीमेक है ‘भोला’
बता दें कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है जो 2019 में रिलीज़ हुई थी. लोकेश नागराज के निर्देशन में बनी 'कैथी' में एक्टर कार्थी ने दमदार रोल निभाया था. फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में अवेलेबल है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर और सोनी लिव पर देख सकते हैं. अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही 'भोला'को लेकर भी फैंस एक्साइटेड हैं. ये फिल्म अगले साल 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:-Sidharth-Kiara अगले साल जनवरी में कर सकते हैं शादी, कपल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में KJo समेत ये नाम हुए फाइनल