ऐश्वर्या को प्रपोज करने से पहले डरे हुए थे अभिषेक बच्चन? इसी वजह से ले आए थे नकली रिंग
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को कई साल हो चुके हैं. मगर क्या आपको पता है अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था?
![ऐश्वर्या को प्रपोज करने से पहले डरे हुए थे अभिषेक बच्चन? इसी वजह से ले आए थे नकली रिंग abhishek bachchan had proposed aishwarya rai with fake ring gave real diamond ring to karisma kapoor ऐश्वर्या को प्रपोज करने से पहले डरे हुए थे अभिषेक बच्चन? इसी वजह से ले आए थे नकली रिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/806737e69f351f5187a42252295080071720591304258355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कई बार इस कपल के अलग होने की खबर सामने आ चुकी है लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है. ऐश्वर्या और अभिषेक अब किसी आउटिंग या फंक्शन में भी साथ में नजर नहीं आते हैं. इतना ही नहीं दोनों साथ में अब फोटोज भी शेयर नहीं करते हैं जिसकी वजह से इनके रिश्ते पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म सेट से हुई थी. जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था तो उन्होंने असली नहीं बल्कि नकली अंगूठी उन्हें दी थी.
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को न्यूयॉर्क में गुरू के प्रीमियर के बाद प्रपोज किया था. जब अभिषेक न्यूयॉर्क में किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उस समय अपने होटल की बालकनी में खड़े होकर सोचते थे कि कितना अच्छा होगा अगर उनकी और ऐश्वर्या की शादी हो जाए.
नकली रिंग देकर किया प्रपोज
गुरू के प्रीमियर के बाद अभिषेक ऐश्वर्या को उस होटल के कमरे की बालकनी में लेकर गए थे और प्रपोज किया था. तब ऐश्वर्या ने उन्हें हां कह दिया था. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अभिषेक ने उन्हें नकली रिंग देकर प्रपोज किया था. अभिषेक ने गुरू की शूटिंग के दौरान पहनी एक अंगूठी से ही उन्हें प्रपोज किया था. नकली अंगूठी होने के बावजूद ऐश्वर्या ने उन्हें हां कह दिया था.
असली रिंग देकर खाया धोखा
बता दें ऐश्वर्या राय से पहले अभिषेक करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे. दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर जब दोनों की नहीं बनी तो ये रिश्ता टूट गया था. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अभिषेक ने उन्हें रियल डायमंड की अंगूठी देकर प्रपोज किया था. जिसे देखकर वो अभिषेक को ना नहीं कह पाईं और शादी के लिए रेडी हो गई थीं. इस रिंग की कीमत लाखों में थी.
बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल की शादी को 17 साल हो चुके हैं. उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है. आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ स्पॉट होती हैं.
ये भी पढ़ें: Sarfira First Review out: आ गया अक्षय कुमार की फिल्म का पहला रिव्यू, जानें- कैसी है ‘सरफिरा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)