मां जया बच्चन और बहन श्वेता नंदा संग अभिषेक बच्चन ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, गायब रहीं ऐश्वर्या राय
Abhishek Bachchan At Kashi Vishwanath Temple: अभिषेक बच्चन मां जया और बहन श्वेता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. यहां से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें ऐश्वर्या राय कहीं भी नहीं हैं.

Abhishek Bachchan At Kashi Vishwanath Temple: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी मां जया बच्चन और बहन श्वेत नंदा भी नजर आईं. बच्चन परिवार की काशी विश्वनाथ मंदिर से तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें ऐश्वर्या राय कहीं भी नहीं हैं.
अभिषेक बच्चन को 10 जुलाई को अपनी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के साथ एक मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे. वहीं अब उनकी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. सामने आई तस्वीरों में से एक तस्वीर में जया बच्चन को तोहफा लेते हुए देखा जा सकता है. एक दूसरी फोटो में अभिषेक बच्चन भी गिफ्ट लेते नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में अभिषेक, जया और श्वेता मंदिर परिसर में घूमते दिख रहे हैं.
Actors and mother-son duo, Jaya Bachchan and Abhishek Bachchan visited and offered prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) July 11, 2024
(Pics: Kashi Vishwanath Temple PRO) pic.twitter.com/317mQlKsFi
ट्रेडिशनल लुक में दिखी फैमिली
काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं जया बच्चन इस दौरान येलो कलर के प्रिंटेड सूट में दिखाई दे रही हैं. वहीं श्वेता बच्चन लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं. अभिषेक बच्चन के लुक की बात करें तो वे व्हाइट कलर के कुर्ते पायजामे के साथ ब्लैक वेस्टकोट पहने दिख रहे हैं.
अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म घूमर में दिखाई दिए थे. अब एक्टर डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के टाइटल से अभी पर्दा नहीं उठा है, हालांकि इसकी रिलीज डेट 15 नवंबर, 2024 बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Indian 2 Box Office Collection Day 1: 'सरफिरा' को धो डालेगी 'इंडियन 2'? इतने करोड़ की ओपनिंग करेगी कमल हासन की फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

