Bollywood Actor Financial Crises: कहते हैं ना कि समय किसी का भी कभी भी बदल जाता है. कभी कोई एक झटके में अर्श से फर्श पर पहुंच जाता है, तो कभी कोई फर्श से अर्श पर. आज हम आपको एक ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताते हैं, जिन्हें फिल्म सेट पर चाय बनाने का काम करना पड़ गया था. वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हैं.
अभिषेक बच्चन ने छोड़ दी थी कॉलेज की पढ़ाई
Galatta Plus हिंदी राउंडटेबल 2023 के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपने और पिता अमिताभ बच्चन के बुरे दौर को याद किया. उस वक्त अभिषेक बच्चन ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्हें प्रोडक्शन बॉय का काम भी करना पड़ा था. अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब उनके पिता अमिताभ बच्चन का बिजनेस बुरी फेल हो गया था तब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर पिता का साथ देने का फैसला किया था.
फिल्म सेट पर किया चाय बनाने का काम
अभिषेक बच्चन कहा, 'मैंने कॉलेज छोड़ दिया था और वापस पिता के पास आ गया. उस समय वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्होंने एक कंपनी शुरू की थी, जिसे बहुत घाटा हुआ. तो मैंने सोचा कि ऐसे वक्त में उनके साथ रहना जरूरी है तो फिर मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और वापस पिता के पास आ गया.' अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले वह प्रोडक्शन बॉय बन गए थे और फिल्म सेट पर चाय बनाने का काम करते थे. उन्होंने प्रोडक्शन असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था.
फिल्म इंडस्ट्री में हो गए 20 साल से ज्यादा
अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों से एक्टिव हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है जिसमें 'युवा', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'धूम' फ्रेंचाइजी शामिल हैं. अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. आज अभिषेक बच्चन 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
इस फिल्म में नजर आए थे अभिषेक बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछली बार फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) में नजर आए थे जिसमें उन्होंने सैयामी खेर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म को आर बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट किया था. 'घूमर' में अभिषेक बच्चन ने क्रिकेट कोच का रोल निभाया था. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.