'अमिताभ बच्चन के तारीफ कर देने से फिल्म कामयाब नहीं हो जाएगी', Ghoomer को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बोले अभिषेक बच्चन
Abhishek Bachchan Response On Ghoomer: अमिताभ बच्चन 'घूमर' की रिलीज से पहले अपने बेटे की कामयाबी की दुआ करने सिद्धिविनायक मंदिर भी गए थे. इस दौरान उन्होंने बप्पा के दर्शन किए और विशेष पूजा भी की थी.
!['अमिताभ बच्चन के तारीफ कर देने से फिल्म कामयाब नहीं हो जाएगी', Ghoomer को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बोले अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan on Ghoomer Box Office Collection said Amitabh Bachchan praising is not enough to make it successful 'अमिताभ बच्चन के तारीफ कर देने से फिल्म कामयाब नहीं हो जाएगी', Ghoomer को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बोले अभिषेक बच्चन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/ba44608647e0c35b02333314b59b6b261692703407514646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan Response On Ghoomer: अभिषेक बच्चन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म घूमर को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें हो रही हैं और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन उनकी फिल्म का खूब सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है.
अमिताभ बच्चन फिल्म घूमर की रिलीज से पहले अपने बेटे की कामयाबी की दुआ करने सिद्धिविनायक मंदिर भी गए थे. इस दौरान उन्होंने बप्पा के दर्शन किए और विशेष पूजा भी की थी. लेकिन इसके बावजूद फिल्म को खास रिसपॉन्स नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब अभिषेक बच्चन का रिएक्शन सामने आया है.
घूमर को लेकर अमिताभ ने लिखा कुछ खास
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म को लेकर उनसे पर्सनली बात की. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने घूमर को लेकर कुछ लिखा है और वो काफी पर्सनल है जिसे वे हमेशा याद रखेंगे. वो उनके प्यार और सपोर्ट के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे. अभिषेक ने आगे कहा कि ऐसे में कोई भी एक्टर सातवें आसमान पर होगा और वे अपने पिता के लिखे हुए लेटर को इंस्पीरेशन की तरह लेते हैं.
'अमिताभ बच्चन के तारीफ करने से फिल्म...'
घूमर एक्टर ने आगे कहा कि वे आगे और ज्यादा मेहनत करेंगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ अमिताभ बच्चन या बड़े एक्टर की तारीफ फिल्म कामयाब होने की गारंटी नहीं है. यह काम बॉक्स ऑफिस का ही है कि कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन-सी फ्लॉप होगी. अभिषेक बच्चन ने कहा कि जब दर्शक फिल्म की तारीफ करते हैं तो कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
घूमर से अमिताभ का अहम रोल!
फिल्म घूमर की बात करें तो यह एक दिव्यांग क्रिकेटर की कहानी है जिसका किरदार सैयामी खेर ने निभाया है. वहीं अभिषेक बच्चन सैयामी खेर के कोच के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में इनके अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी और अमिताभ बच्चन का भी अहम रोल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)