बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में 22 साल हो चुके हैं. उनकी बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज हो रही है. अभिषेक ने बॉलीवुड डेब्यू रिफ्यूजी से किया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे. अमिताभ बच्चन के बेटे की पहली फिल्म को लेकर हर किसी को बहुत क्रेज था. अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दिनों को अभिषेक ने याद किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें देखने के लिए गांव वाले आ गए थे.
अभिषेक बच्चन की फिल्म रिफ्यूजी की शूटिंग भुज में हुई थी. अभिषेक ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके पहले सीन को देखने के लिए पूरी स्टार कास्ट उनके काम को देखने के लिए आई थी. जिसकी वजह से वह पैनिक करने लगे थे और उन्हें इस बात की चिंता थी कि वो लोग उनकी खराब परफॉर्मेंस के बारे में उनके पिता को बताने वाले थे.
अभिषेक ने मशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता की उपलब्धि की वजह से उनपर ज्यादा प्रेशर था क्या? इस पर अभिषेक ने कहा कि सच कहूं तो हां. शुरुआत में ऐसा था कि लोग क्या कहेंगे, लोग क्या सोचेंगे. मुझे याद है मैं रिफ्यूजी के लिए शूट कर रहा था. ये मेरी पहली फिल्म थी और मेरा पहला शूट था और ढेर सारे लोग आ गए थे देखने के लिए क्योंकि सुनने में आया था कि बच्चन का बेटा जो है वो शूटिंग कर रहा है.
ट्रैक्टर में आए थे लोग
अभिषेक ने आगे बताया कि आस-पास के गांव के लोग ट्रैक्टर में भरकर आए थे. पूरी स्टारकास्ट अनुपम खेर अंकल फोटो में मौजूद थे और वह मेरे एक्टिंग टीचर थे जिन्हें मैं बचपन से जानता था. करीना, कुलभूषण खरबंदा जी पद्मिनी कपाड़िया भी सीन में थी. रीना रॉय और बाकी एक्टर्स ये सोचकर आए थे कि अरे बच्चे का पहला शॉट है. देखते हैं क्या करता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और निम्रत कौर लीड रोल में नजर आईं हैं.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: रणधीर कपूर ने आलिया-रणबीर की शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कर दिया ये बड़ा खुलासा!