नई दिल्ली: जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ अभिषेक बच्चन के लिए ‘कमबैक’ साबित होती लेकिन आखिरी समय में जूनियर बच्चन ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया और निर्देशक जे पी दत्ता का कहना है कि अभिषेक के इस फैसले का कारण उन्हें मालूम नहीं है.

दत्ता ने साल 2000 में ‘‘रिफ्यूजी’’ फिल्म बनाई थी. इसी फिल्म से अभिषेक ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी. अभिषेक ने दत्ता की अगली फिल्में ‘‘एलओसी करगिल’’ और ‘‘उमराव जान’’ में काम किया. लेकिन बताया जाता है कि ‘‘पलटन’’ की शूटिंग शुरू होने के दो दिन पहले ही वह इस फिल्म से अलग हो गए थे.

एक्शन और देशभक्ति से भरपूर है 'पलटन' का TRAILER, 1967 की जंग पर आधारित है फिल्म

जूनियर बच्चन के ‘‘पलटन’’ से अलग होने का कारण पूछने पर जब जे पी दत्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘‘कृपया जा कर बच्चन से पूछें और मुझे बताएं क्योंकि यह कारण तो आज तक मैं भी नहीं जानता.’’

इस फिल्म में फिर अभिषेक की जगह हर्षवर्द्धन राणे ने काम किया था. अब उनके पास दत्ता की तीन फिल्में हैं. ‘‘पलटन’’ वर्ष 1967 में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच नाथूला और चो ला में हुए संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, राने और लव सिन्हा ने काम किया है.

वर्ष 2006 में रिलीज हुई ‘‘उमराव जान’’ के बाद दत्ता निर्देशन में लौटे. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म निर्माण और निर्देशन बहुत अच्छा लगता है. जेपी फिल्म द्वारा निर्मित ‘‘पलटन’’ जी स्टूडियो की प्रस्तुति है और सात सितंबर को रिलीज होगी.