जब दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, खाने के लिए भी स्टाफ से मांगने पड़े थे पैसे, बेटे अभिषेक ने ऐसे की थी मदद
Amitabh Bachchan Got Bankrupt: अमिताभ बच्चन भले ही आज करोड़ों के मालिक हों लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे दिवालिया हो गए थे. उनपर 90 करोड़ का कर्ज हो गया था और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे.
Amitabh Bachchan Got Bankrupt: बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स की लाइफ में कभी ना कभी ऐसा फेज आया है जब वे मुश्किल में रहे. कई सितारों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा और इनमें एक नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी है. बिग बी भले ही आज करोड़ों के मालिक हों लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे दिवालिया हो गए थे.
अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था जो फ्लॉप रही. इसके बाद उनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. फिल्म 'जंजीर' ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था. लेकिन इसके बाद उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) दिवालिया हो गई.
90 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की कंपनी 90 करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गई थी. करोड़ों के कर्ज में डूबे अमिताभ बच्चन के लिए खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया था. इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने किया था. रणवीर अलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कब बिग बी ने स्टाफ से पैसे उधार लिए थे. वहीं अभिषेक बच्चन जो बॉस्टन में कॉलेज में पढ़ रहे थे, उन्होंने अपनी पछाई भी छोड़ दी थी.
'मैंने अपनी एजुकेशन छोड़ दी क्योंकि...'
अभिषेक बच्चन ने कहा, सच कहा जाए तो मैंने यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी. मैं बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था. मैंने अपने मेन सब्जेक्ट को लिबरल आर्ट्स के तौर पर अनाउंस किया था और फिर मैंने परफॉर्मिंग आर्टिस को अहमियत दी. मैंने अपनी एजुकेशन छोड़ दी क्योंकि मेरे पापा फाइनेंशियली तौर पर इस मुश्किल समय से गुजर रहे थे. उन्होंने एबीसीएल नाम से ये बिजनेस शुरू किया था. मैंने कहा कि जब मेरे पिता को नहीं पता कि उन्हें रात का खाना कैसे मिलेगा तो मैं यहां बोस्टन में नहीं बैठ सकता.
खाने के लिए स्टाफ से मांगे पैसे
अभिषेक ने आगे कहा- ये कितना बुरा था. मेज पर खाना लगाने के लिए उन्हें अपने स्टाफ से पैसे उधार लेने पड़े. मैं बस उनके साथ रहने के लिए कमिटेड महसूस करता था. मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि आप जानते हैं पापा, मुझे लगता है कि मैं कॉलेज बीच में छोड़कर वापस आना चाहता हूं और बस आपके साथ रहना चाहता हूं, हर मुमकिन तरीके से आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा. कम से कम आपको पता चल जाएगा कि आपका बेटा आपके साथ है और वो आपके लिए है.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन से आगे निकले कार्तिक आर्यन, 'भूल भूलैया 3' ने कर ली इतनी कमाई, 'सिंघम अगेन' हैं 'जीरो'