Koffee With Karan: फिल्म मेकर करम जौहर का पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' हर प्रोमो और हर एपिसोड के साथ नई कहानियां लेकर आता है. शो में अभिनेता अभिषेक बच्चन बहुत जल्द अपनी बहन श्वेता बच्चन के साथ बतौर गेस्ट शिरकत करते दिखाई देने वाले हैं. इस एपिसोड की शूटिंग हो गई हैं साथ ही इसका प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. शो का प्रोमो रिलीज होते ही काफी सुर्खियों में आ गया है. प्रोमो में साफ हो गया है कि करण जौहर कुछ ऐसे सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब देने में अभिषेक और श्वेता दोनों को हिचकिचाहट होगी.
हाल ही में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसमें अभिषेक ये बताते दिख रहे हैं कि वह सबसे ज्यादा किससे डरते हैं, दरअसल करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड में अभिषेक और श्वेता बच्चन नंदा से पूछा कि अभिषेक मां जया और पत्नी ऐश्वर्या में से किससे ज्यादा डरते हैं?
In Pics: कपूर फैमिली की बहू ने मनाई पहली लोहड़ी, अर्जुन-अनिल कपूर से लेकर खुशी-जाह्नवी सभी दिखे साथ
इस पर अभिषेक कहते हैं मां से लेकिन तभी श्वेता कहती हैं नहीं अभिषेक वाइफ से ज्यादा डरते हैं. श्वेता का जवाब सुनने के बाद अभिषेक उन्हें रोकते हुए कहते हैं, करण ने रैपिड फायर राउंड मेरे साथ शुरू किया है तो जवाब मेरा ही माना जाएगा. अब अभिषेक असल में किससे ज्यादा डरते हैं ये तो वहीं जाने लेकिन ये प्रोमो देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि शो का ये एपिसोड मजेदार होने वाला है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक और ऐश्वर्या राय दोनों ही अनुराग कश्यप की गुलाब जामुन की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाले हैं. 8 साल बाद बॉलीवुड के टॉप कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन 'गुलाब जामुन' से बड़े परदे पर साथ वापसी करने जा रहे हैं. आखिरी बार दोनों मनी रत्नम की फिल्म 'रावन' में साथ नजर आए थे.
Tiger Shroff के इस Video की ऑस्कर्स विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की तारीफ