हमारे देश में कोविड -19 की दूसरी लहर ने सभी को बुरी तरह प्रभावित किया है. ऐसे मुश्किल दौर में कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को खुद का बचाव रखने का संदेश दे रहे हैं. वहीं देश के हेल्थ वर्कर भी इस महामारी में लोगों की दिन-रात मदद कर रहे हैं. और उन्हें दवाईयां, बेड और ऑक्सीजन मुहैया करवा रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने  इन सभी हेल्थ वर्कर्स के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें सैल्युट किया है.


अभिषेक ने किया नर्सों को सलाम


अभिषेक ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि, कोविड -19 से लड़ने के लिए नर्सों को उनके 'अथक प्रयासों' और 'उत्साहपूर्ण’ काम करने वाली शक्ति को सैल्युट है. उन्होंने आगे लिखा कि, नर्सों ने लंबे वक्त तक काम करके और अपने मरीजों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को खतरे में डालकर मानवता को सबसे ऊपर रखा है. मैं उन सभी की निष्पक्ष भावना को सलाम करता हूं. हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे.



ट्विटर यूजर को दिया करार जवाब


वहीं इससे पहले  अभिषेक ने एक ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया. उस यूजर ने देश में छाए इस संकट के बीच उन्हें 'हग' भेजने के लिए कहा था. उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट किया और लिखा कि, यहां आप सभी के लिए एक बहुत बड़ा वर्चुअल हग भेजा जा रहा है. प्यार फैलाओ. इस वक्त हमें इसकी जरूरत है. अभिषेक के इस जवाब पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि, काश आपने हग भेजने से कुछ ज्यादा किया होता. लोग बिना ऑक्सीजन और बेड के मर रहे हैं. उन्हें हग की जरूरत नहीं है.


मदद को सोशल मीडिया पर बताना जरूरी नहीं


अभिषेक ने इस यूजर को भी मुहंतोड़ जवाब दिया और लिखा कि, सिर्फ इसलिए कि मैंने इसे सोशल मीडिया पर नहीं डाला है, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ भी नहीं कर रहा हूं. हम सभी अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. हालात बहुत दुखद है, इसलिए लगा कि थोड़ा सा प्यार और सकारात्मकता फैलाने से मदद मिल सकती है.


बताते चलें कि अभिषेक को आखिरी बार इलियाना डिक्रूज के साथ 'द बिग बुल' में देखा गया था. वऔर इसके अलावा वो बहुत जल्द फिल्म 'दसवीं' में यामी गौतम और निमरत कौर के साथ नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


दीया मिर्ज़ा ने बॉलीवुड में 'उग्र सेक्सिज्म' के बारे में किया खुलासा, बोलीं- कामुकता से भरी थी मेरी पहली फिल्म


दिवंगत राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बोलीं- डॉक्टर्स ने दिए गलत हेल्थ अपडेट