नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन अपने परिवार, खासकर ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को लेकर काफी कंसर्न रहते हैं. इसका हालिया उदाहरण है सोशल मीडिया. ट्विटर के जरिए एक यूजर ने अभिषेक बच्चन को टैग करते हुए उनकी बेटी के स्कूल जाने को लेकर सवाल उठाया. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब इस यूजर ने  ऐश्वर्या को घमंडी तक कह दिया.


ट्वीट करते हुए इस यूजर ने लिखा, 'अभिषेक बच्चन क्या तुम्हारी बेटी स्कूल नहीं जाती? मै हैरान हूं कि कौन सा स्कूल बच्चे को मॉम के साथ ट्रिप पर जाने के लिए इजाजत दे देता है. या तुम इस बच्ची को बिना दिमाग वाली खूबसूरत महिला बनाना चाहते हो. हमेशा ये अपनी घमंडी मॉम के हाथों में हाथ डालकर घूमती रहती है. ये कोई सामान्य बचपना नहीं है.'


 


अभिषेक बच्चन को पत्नी और बेटी के बारे में ये बातें कतई बर्दाश्त नहीं हुई और सोशल मीडिया पर उन्होंने इस महिला को मुंहतोड़ जवाब दे डाला. अभिषेक बच्चन ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'मैम, जहां तक मैं जानता हूं... अधिकतर स्कूल वीकेंड पर बंद रहते हैं. वो वीकडेज में स्कूल चली जाती है. आपको भी शायद इस ट्वीट में अपनी स्पेलिंग्स को देखते हुए ऐसा करना चाहिए.' 

 



खैर बेटी और पत्नी के बचाव में अभिषेक का ये जवाब था तो शानदार. ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक ने आराध्या या ऐश्वर्या के लिए ऐसा किया हो. कुछ ही दिनों पहले जूनियर बच्चन ने ऐश्वर्या की गलत तरीके से तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर को भी अपने तरीके से पास बुलाकर समझाया था.


इसके साथ ही बच्चन परिवार का समय-समय पर बहू ऐश्वर्या राय और घर की सबसे छोटी सदस्य को लेकर प्यार और केयर के किस्से सामने आते रहे हैं. फिर चाहे वो फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में रनबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन हों या 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ लिप-लॉक. इतना ही नहीं जया बच्चन को तो ये भी जरा नहीं पसंद कि उनकी बहू को कोई 'ऐश' भी कहे.