अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करने के कई तरीके अपनाते हैं. कभी ट्वीटर पर उनकी कविता की कुछ लाइन शेयर करते हैं तो कभी उनके ऊपर लिखी किसी रचना को रिट्वीट करते हैं. साहित्यिक आयोजन में भी अपने पिता की रचना को पढ़कर अमिताभ बच्चन याद करते हैं. लेकिन अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन अपने दादा को याद करते नजर आ रहे हैं


दादा को पोते ने पुरानी तस्वीर को शेयर कर किया याद

हरिवंश राय बच्चन के 112वीं जयंती पर अभिषेक ने अपने दादा को याद किया है. दादा को याद करते हुए उन्होंने उनकी एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है. अभिषेक बच्चन ने दादा के साथ दादी की तस्वीर जारी कर लिखा, “अभी भी याद में.”  हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर को हुआ था. इस मौके पर बॉलीवुड अदाकारा नीतू कपूर ने भी कमेंट सेक्शन में हरिवंश बच्चन को याद किया.



हरिवंश राय बच्चन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. साहित्य जगत में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है. हरिवंश राय की पहचान उनकी रचनाओं से है. इसके अलावा हरिवंश राय की पहचान बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन के पिता के तौर पर भी होती है. उनकी रचनाओं में सबसे ज्यादा मशहूर ‘मधुशाला’ है. इसके अलावा ‘सूत की माला’, ‘आरती और अंगारे’, ‘बहुत दिन बीते’ जैसी अहम कृतियां हैं.

यहां आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन बहुत दिनों बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. अभिषेक, शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म में नजर आएंगे. उनकी फिल्म ‘द बिग बुल’ सिनेमा घरों में आने का इंतजार कर रही है. जिसमें 7 सालों बाद अभिषेक, अजय देवगन के साथ अदाकारी के जलवे दिखाएंगे.