I Want To Talk: शूजीत सरकार की फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन ने बढ़ाया था वजन, बोले- 'ये कोई प्रोस्थेटिक नहीं है'
Abhishek Bachchan Weight Gain: अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के लिए अभिषेक ने काफी वजन बढ़ाया था.
Abhishek Bachchan Weight Gain: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हैं और अभिषेक इसके प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च हुआ है जहां पर अभिषेक ने डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि इस रोल के लिए उन्होंने कैसे वजन बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कभी किसी फिल्म के लिए दोबारा वजन नहीं बढ़ाना.
अभिषेक ने मज़ाक में कहा, 'किसी फिल्म के लिए फिर कभी वज़न मत बढ़ाना. मेरा विश्वास करो, मेरी उम्र में, कुछ समय बाद वज़न घटाना बहुत मुश्किल हो जाता है.' फ़िल्म के लिए अभिषेक ने काफ़ी ट्रांसफॉर्मेशन किया, उनका पेट काफ़ी बड़ा हो गया, जिसके बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोस्थेटिक्स से हासिल नहीं हुआ है और यह मैं हूं. यह कोई प्रोस्थेटिक नहीं है.
अभिषेक ने शेयर किया अनुभव
अभिषेक ने बताया, लेकिन, नहीं, मुझे लगता है कि यह आपको एक्टर्स के रूप में आश्वस्त करता है कि वहां हर किसी के लिए थोड़ी जगह है. उन्होंने शूजित सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें ट्रेडिशनल बॉलीवुड फॉर्मूले से अलग होने की अनुमति दी. मैं शूजित दा को धन्यवाद देना चाहता हूं, और मुझे आशा है कि आप सभी अपने जीवन में किसी तरह का पैरलर पा सकते हैं, आप जानते हैं, हम सभी जीवन की लय में फंस गए हैं," अभिषेक ने रोजमर्रा की जिंदगी और काम की दिनचर्या के बारे में बात करते हुए कहा. हम जो कर रहे हैं, हम उसका आनंद ले रहे हैं. हममें से कुछ लोगों को कॉर्पोरेट नौकरी मिल गई है, हममें से कुछ कलाकार हैं, हममें से कुछ लोग जो भी करते हैं, करते हैं. जीवन आपको बताता है कि आपको क्या करना चाहिए और आपको इसे कैसे करना चाहिए.
आई वॉन्ट टू टॉक की बात करें तो ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अभिषेक ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो बीमारियों से जूझ रहा होता है और उसके पास समय कम बचा होता है. जिसकी वजह से वो हर किसी से बात करना चाहता है.