Aaradhya Bachchan Birthday Party: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. लंबे समय से इस कपल के रिश्ते में दरार की अफवाह आ रही हैं. हाल ही में इस कपल की बेटी आराध्या 13 साल की हुई है. ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें अभिषेक नजर नहीं आए थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर कंफर्म हो गया है कि अभिषेक बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने थे.


आराध्या के बर्थडे पार्टी को ऑर्गनाइज करने वालों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. ये बर्थडे पार्टी का वीडियो है जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिषेक बात करते नजर आ रहे हैं.


अभिषेक का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में अभिषेक ने जतिन और उनकी पूरी टीम को बर्थडे सेलिब्रेशन को स्पेशल बनाने के लिए थैंकयू बोला. वीडियो में अभिषेक जतिन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने कहा- 'आपको आराध्या का जन्मदिन मनाते हुए 13 साल हो गए हैं. आपका और आपके परिवार का धन्यवाद. यह बहुत खूबसूरत है कि हम इस खास दिन को आप सभी के साथ शेयर कर पा रहे हैं. इसे हमारे और आराध्या के लिए हर बार खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया.'






लोगों ने किए कमेंट
अभिषेक के इस वीडियो के सामने आने से ट्रोल्स के मुंह पर ताले लग गए हैं. लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को पोस्ट करके उन लोगों का मुंह बंद करने के लिए धन्यवाद जो लगातार अभिषेक और बच्चन परिवार के बारे में बुरा कह रहे थे. एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आराध्या, ये ट्रोल्स के लिए जवाब है.


बता दें आराध्या ने 16 नवंबर को अपना 13वां जन्मदिन मनाया है. ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी के दिन सारी फोटोज शेयर की थीं.


ये भी पढ़ें: नयनतारा और धनुष की लीगल लड़ाई के बीच विग्नेश शिवन ने लिया ये बड़ा फैसला