Abhishek Banerjee Unknown Facts: उनकी अदाकारी के रंग दुनिया ने पहली बार रंग दे बसंती में देखे, लेकिन उन्हें पहचान टीवीएफ पिचर्स में भाटी बनकर मिली, जिसने दुनिया को बताया कि तू बियर है... बात हो रही है वन एंड ओनली अभिषेक बनर्जी की, जिन्होंने कभी अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया तो कभी खूंखार किरदार निभाकर उनके मन में इतनी दहशत भर दी कि लोग कांपकर रह गए. आज अभिषेक का बर्थडे है तो हम उनके बेहतरीन किरदारों से रूबरू होते हैं...


ऐसे जुड़ा एक्टिंग से नाता


5 मई 1985 के दिन पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जन्मे अभिषेक बनर्जी की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. उनकी स्कूलिंग दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय, एंड्र्यूज गंज से हुई. वहीं, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उस दौरान वह किरोड़ीमल की ड्रामा सोसायटी के सदस्य भी थे. बस यहीं से एक्टिंग की दुनिया में उनका सफर शुरू हो गया था. स्कूल के दिनों में वह डीडी के शो भी करते थे. इसके अलावा दिल्ली में थिएटर भी करते थे. सबसे पहले फिल्म रंग दे बसंती में नजर आए थे. इसके बाद 2008 में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए. 


इन फिल्मों में दिखाया दमखम


साल 2010 के दौरान अभिषेक ने फिल्म नॉक आउट में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया. इसके अलावा सोल ऑफ सेंड फिल्म में एक्टिंग भी की. 2011 में वह बतौर कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म द डर्टी पिक्चर और नो वन किल्ड जेसिका से मिले. जेसिका लाल पर आधारित इस फिल्म में अभिषेक ने एक्टिंग भी की थी. वहीं, बजाते रहो, डियर डैड्र दो लफ्जों की कहानी, रॉक ऑन 2, उमरिका, गब्बर इज बैक, कलंक, ओके जानू, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सीक्रेट सुपरस्टार और मिकी वायरस फिल्म में भी उन्होंने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था. 


टीवीएफ पिचर्स से मिली असली पहचान


अभिषेक को असली पहचान मिली टीवीएफ पिचर्स से मिली, जिसमें उन्होंने भाटी का किरदार निभाया था. इस वेब सीरीज में उनकी पंचलाइन लोगों की जुबां पर चढ़ गई थीं. वहीं, वेब सीरीज पाताल लोक में वह खूंखार सीरियल किलर विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी के किरदार में नजर आए, जिसे देखकर लोग दहशत से दहल गए थे. अगर अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आंख मिचौली फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वह दोस्ताना 2 में भी काम कर रहे हैं.


Gulshan Kumar Birth Anniversary: 'बहुत कर ली पूजा...' 16 गोलियां और खेल खत्म, जानें क्यों हुआ था गुलशन कुमार का कत्ल?