'Paatal Lok' में 'Hathoda Tyagi' के रोल में Abhishek Banerjee को देखकर उनकी मां ने कहा- ये बहुत घटिया था
अमेजन की पॉपुलर वेबसीरीज पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाकर वाहवाही लूटने वाले अभिनेता अभिषेक बनर्जी की मां को उनका ये रोल कतई पसंद नहीं आया था.
!['Paatal Lok' में 'Hathoda Tyagi' के रोल में Abhishek Banerjee को देखकर उनकी मां ने कहा- ये बहुत घटिया था Abhishek Banerjee says my mother does'nt like his character Hathoda Tyagi in Paatal Lok 'Paatal Lok' में 'Hathoda Tyagi' के रोल में Abhishek Banerjee को देखकर उनकी मां ने कहा- ये बहुत घटिया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/bcebb713fb844671033b5648d269e9da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेजन की पॉपुलर वेबसीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) में हथौड़ा त्यागी (Hathoda Tyagi) का किरदार निभाकर वाहवाही लूटने वाले अभिनेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की मां को उनका ये रोल कतई पसंद नहीं आया था. उन्होंने तो अभिषेक के इस किरदार को उनकी परवरिश के खिलाफ कहा था.
मां को थी 'हथौड़ा त्यागी' से नफरत
अभिषेक एक ऐसे अभिनेता है जो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं. उनकी असरदार एक्टिंग हर किरदार में जान फूंक देती हैं. यही वजह है कि जब वो हथौड़ा त्यागी बनकर पाताल लोक में दिखाई दिए तो उन्होने अपनी गहरी छाप छोड़ी. ये उनकी सबसे लोकप्रिय किरदारों में से हैं. लेकिन उनकी मां को इससे नफरत हो गई थी. अभिषेक ने बताया कि जब उनकी मां ने हथौड़ा त्यागी के रूप में उन्हें देखा तो कहा कि ये चरित्र उनकी परवरिश के खिलाफ हैं. "मेरी मां को मेरे कॉस्ट्यूम और मेरे किरदार से नफरत थी. उन्होंने मुझसे कहा कि ये घटिया है और उनकी परवरिश का अपमान करता है कि मैं इस तरह के किरदार निभा रहा हूं."
वकील के किरदार में दिखेंगे अभिषेक
अभिषेक जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म रश्मि रॉकेट में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में वो एक वकील की भूमिका में हैं. अपने किरदार को लेकर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो अब तक ऐसे किरदार निभाते रहे हैं जो प्रकृति के चरम पर होते हैं. इसलिए जब मुझे वकील का ऑफर मिला तो ये वाकई मुझे पसंद आया. उन्हे अब तक ऐसे रोल क्यों नहीं मिले इस पर बात करते हुए अभिषेक ने हंसते हुए कहा कि " मैं दिखता ही अनपढ़ हूं." अभिषेक ने कहा कि "मैं खुश हूं, तीन सालों में ये मेरा पहला किरदार है जो पढ़ा लिखा है. अब मैं अपने पेरेंट्स को बता सकता हूं कि मैं पढ़ा लिखा भी दिखता हूं."
रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू लीड रोल में है. जो महिला खिलाड़ियों के जेंडर टेस्टिंग को लेकर बनाई गई हैं. वकील के किरदार में अभिषेक उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ते हैं. इस फिल्म 15 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें-
शादी की चौथी सालगिरह से चार दिन पहले Samantha और Naga Chaitanya का तलाक, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)