फिल्म के लिए ऑडिशन देने गए इस एक्टर को लगा था बहुत बड़ा सदमा, ऐसी थी कास्टिंग डायरेक्टर से स्त्री 2 की जर्नी
Stree 2 Actor: बॉलीवुड के इस एक्टर ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले कास्टिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने कई फिल्मों में कास्टिंग की है.
Stree 2 Actor: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. स्त्री 2 में श्रद्धा और राजकुमार के साथ अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्त खुराना अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. अभिषेक बनर्जी ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. मगर अपनी धाक जमाने से पहले उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. एक्टिंग के लिए उन्होंने बहुत ऑडिशन दिए हैं.
अभिषेक बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत रंग दे बसंती से की है. वो स्त्री, भेड़िया जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मिर्जापुर और पाताल लोक जैसे वेब शोज में काम किया है जो सुपरहिट साबित हुए थे.
पापा हुए थे गुस्सा
अभिषेक का शुरू से सपना था कि वो एक्टर बनें लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वो आईएएस ऑफिसर बनें. वो आर्मी बैकग्राउंड से थे जिसकी वजह से उनके पापा चाहते थे वो ऑफिसर बनें.
झेला रिजेक्शन
नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में अभिषेक ने अपने करियर के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने रिजेक्शन के दिनों को याद किया था. उन्होंने कहा- मुझे डर था कि मैं एक्टर बनने तो आ गया हूं, पर क्या मैं बन पाऊंगा. मैं दिल्ली में थिएटर करता था. एक्टिंग के अलावा मुझे कुछ आता भी नहीं था.
लगा था सदमा
अभिषेक एक्टर बनने से पहले कास्टिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर होने के साथ एक जगह ऑडिशन देने लगे थे जहां पर एक बहुत बड़े कास्टिंग डायरेक्टर थे. अभिषेक ने कहा- मैं उन कास्टिंग डायरेक्टर को फोन करना रहा मगर उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. मैं घंटो तक लाइन में खड़ा रहा था. मेरे लिए वो बहुत बड़ा सदमा था. मगर मैं अमर कौशिक निखिल आडवाणी, विपुल शाह जैसे डायरेक्टर्स का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया था.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: आध्या को ब्लैकमेल करेगी उसकी नई मां, बेटी को बचाने के लिए अनु उठाएगी अब ये कदम