Abhishek Kapoor Birthday: इसी डायरेक्टर ने सारा और सुशांत को किया था लॉन्च, एकता कपूर से भी बेहद खास रिश्ता
Abhishek Kapoor: उनकी फिल्मों का जमाना दीवाना है और बेसब्री से उनका इंतजार करता है. बात हो रही है डायरेक्टर अभिषेक कपूर की, जिनका आज बर्थडे है.
Abhishek Kapoor Unknown Facts: हिंदी सिनेमा की दुनिया में वह ऐसे राइटर-डायरेक्टर बन चुके हैं, जो फिल्म की कामयाबी की गारंटी माने जाते हैं. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह राइटर या डायरेक्टर बनना ही नहीं चाहते थे. उनका सपना तो कुछ और ही था. बात हो रही है सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान जैसे सितारों को सिनेमा की दुनिया में मौका देने वाले डायरेक्टर अभिषेक कपूर की, जिनका आज बर्थडे है. आइए आपको रूबरू कराते हैं अभिषेक की जिंदगी के कुछ ऐसे किस्सों से, जिनसे शायद आप भी अनजान होंगे.
एक्टिंग की दुनिया में बनाना चाहते थे करियर
6 अगस्त 1971 के दिन मुंबई में जन्मे अभिषेक कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आइए हम आपको उनके एक्टिंग करने का सपना टूटने की वजह के बारे में बताते हैं. बात साल 1995 की है. अपना सपना पूरा करने के लिए अभिषेक पहली बार स्क्रीन पर नजर आए. उन्होंने फिल्म आशिक मस्ताने में छोटा-सा किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने दो फिल्मों में लीड रोल भी किया. दरअसल, वह साल 1997 में आई फिल्म उफ ये मोहब्बत और साल 2000 में रिलीज हुई शिखर में बतौर हीरो नजर आए. हालांकि, दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं और अभिषेक का एक्टिंग करने का सपना चकनाचूर हो गया.
नई फील्ड में आजमाई किस्मत
एक्टिंग का सपना टूटने के बाद अभिषेक ने बतौर डायरेक्टर साल 2006 में फिल्म आर्यन रिलीज की, जो बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद अभिषेक ने लंबा ब्रेक लिया और फिल्म रॉक ऑन के साथ वापसी की. यह फिल्म सुपरहिट रही, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. काई पो छे, केदारनाथ समेत तमाम बेहतरीन फिल्में उन्होंने सिनेमा को दीं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान को सिनेमा की दुनिया में पहचान भी दिलाई.
एकता कपूर से है बेहद खास रिश्ता
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक कपूर रिश्ते में एकता कपूर और तुषार कपूर के भाई लगते हैं. दरअसल, अभिषेक की मां मधुबाला दिग्गज एक्टर जितेंद्र की बहन हैं. अभिषेक ने स्वीडन की एक्ट्रेस और मॉडल प्रज्ञा यादव से शादी की. उनके दो बच्चे इसाना और शमशेर हैं.