Abhishek Kapoor Movie: मां रवीना टंडन के नक्शे कदम पर चलीं राशा थडानी, बॉलीवुड में करेंगी धमाकेदार एंट्री!
Abhishek Kapoor Movie: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए अपनी कमर कस ली है. अभिषेक कपूर की फिल्म से वह अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी.
Abhishek Kapoor Movie: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर राशा ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. अब वह मां रवीना टंडन के नक्शे कदम पर चलकर अपना करियर बनाना चाहती हैं. खबर है कि राशा थडानी को फेमस फिल्ममेकर अभिषेक कपूर लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी डेब्यू करने जा रहे हैं.
अजय देवगन भी आएंगे नजर
इस फिल्म में अजय देवगन एक अलग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो गया है और आने वाले कुछ महीनों मे ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. अभिषेक कपूर काफी समय से अपनी इस फिल्म के लिए लीडिंग लेडी की तलाश में थे, जो अब पूरी हो गई है.
View this post on Instagram
अमान के अपोजिट नजर आएंगी राशा
पिंकविला को सोर्स ने बताया कि, रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी 17 साल की राशा थडानी, अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. इसमें राशा के साथ अमान देवगन की जोड़ी नजर आएगी. ये एक शानदार किरदार है और अभिषेक को लगा कि इसमें राशा फिट बैठेंगी. राशा और अमान ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दोनों को कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी, जो शुरू भी हो चुकी है. दोनों यंगस्टर्स अभिषेक के गाइडेंस में काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.
इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
राशा थडानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 260 हजार फॉलोवर्स हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
इन फिल्मों का कर चुके हैं डायरेक्शन
मालूम हो कि अभिषेक कपूर 'रॉक ऑन', ' काई पो चे', 'केदारनाथ' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी बेहतरीन फिल्मे बना चुके हैं. अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर अभिषेक कपूर ने काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस मूवी में नेवर सीन बिफोर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. इन दिनों डायरेक्टर अभिषेक सपोर्टिंग कास्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढें-Mission Majnu Review: देशभक्ति की शानदार कहानी है Sidhartha Malhotra की 'मिशन मजनू', पढ़ें रिव्यू